ETV Bharat / state

जैसलमेर: 15 माह का मासूम जीता कोरोना से जंग, 10 दिन बाद रिपोर्ट आई नेगेटिव

10 दिन पहले जैसलमेर के पोकरण में 15 माह का मासूम कोरोना वायरस के चपेट में आ गया गया था, इसके बाद उसे जोधपुर में भर्ती करवाया गया था. अब यह मासूम कोरोना की जंग जीत गया है. दो बार हुई जांचों में उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. साथ ही 3 अन्य पॉजिटिव लोगों की भी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

Jaisalmer news, corona virus, Corona Jung won 15 months innocence
15 माह का मासूम जीता कोरोना जंग
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 11:38 AM IST

जैसलमेर. जिले के पोकरण कस्बे से करीब 10 दिन पहले 15 माह के एक मासूम में कोरोना की पुष्टि हुई थी, उसके बाद उपचार के लिए उसे जोधपुर भेजा गया था. 10 दिन तक 15 माह का मासूम जोधपुर में भर्ती रहा और आखिर वह कोरोना की जंग जीत गया है. उपचार के दौरान दो बार हुई अलग-अलग रिपीट जांचों में उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. जानकारी के अनुसार मासूम और उसकी मां 10 दिन तक बड़ी मुश्किल से जोधपुर में रहे. दिन में कई बार बच्चा रोता तो उसकी मां उसे दूर से ही चुप करवाने का प्रयास करती. इस दौरान नर्सिंग स्टाफ ने भी पूरा सपोर्ट किया और बच्चे को हर तरह से खुश रखने की कोशिश की गई.

15 माह का मासूम जीता कोरोना जंग

बताया जा रहा है कि पिछले मंगलवार को कोरोना के 2 मरीज सामने आने के बाद लगातार चार दिन से एक भी नया मामला सामने नहीं आया है और अब तक 200 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव भी आई है. वहीं शनिवार को 15 माह के मासूम के निगेटिव आने की सूचना के साथ एक और खुशखबरी यह थी कि इस बच्चे के अलावा 3 और मरीज भी पॉजिटिव से निगेटिव हुए है, जिसके बाद इन चारों को जोधपुर से डिस्चार्ज कर दिया गया है और देर रात ये सभी पोकरण पहुंच गए हैं.

यह भी पढ़ें- चितौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा नगर पालिका में आया पहला कोरोना पॉजिटिव केस, कर्फ्यू

हालांकि अब इन्हें 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन किया जाएगा. अब तक जिले के पोकरण कस्बे से कोरोना के 34 मरीज सामने आए थे, इसमें 27 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं और अब केवल 7 मरीज ही जोधपुर में भर्ती है. ठीक होने वालों में एक बुजुर्ग भी शामिल था, इनकी अन्य बीमारी के कारण बाद में मौत हो गई थी. वहीं जिला प्रशासन चिकित्सा विभाग की सतर्कता और आमजन के सहयोग से जिले में कोरोना संक्रमण गति लगभग थम सी गई है और पॉजिटिव मामले भी लगातार नेगेटिव हो रहे हैं. ऐसे में अब उम्मीद जगी है कि जैसलमेर जिला भी बहुत जल्द कोरोना मुक्त हो जाएगा.

जैसलमेर. जिले के पोकरण कस्बे से करीब 10 दिन पहले 15 माह के एक मासूम में कोरोना की पुष्टि हुई थी, उसके बाद उपचार के लिए उसे जोधपुर भेजा गया था. 10 दिन तक 15 माह का मासूम जोधपुर में भर्ती रहा और आखिर वह कोरोना की जंग जीत गया है. उपचार के दौरान दो बार हुई अलग-अलग रिपीट जांचों में उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. जानकारी के अनुसार मासूम और उसकी मां 10 दिन तक बड़ी मुश्किल से जोधपुर में रहे. दिन में कई बार बच्चा रोता तो उसकी मां उसे दूर से ही चुप करवाने का प्रयास करती. इस दौरान नर्सिंग स्टाफ ने भी पूरा सपोर्ट किया और बच्चे को हर तरह से खुश रखने की कोशिश की गई.

15 माह का मासूम जीता कोरोना जंग

बताया जा रहा है कि पिछले मंगलवार को कोरोना के 2 मरीज सामने आने के बाद लगातार चार दिन से एक भी नया मामला सामने नहीं आया है और अब तक 200 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव भी आई है. वहीं शनिवार को 15 माह के मासूम के निगेटिव आने की सूचना के साथ एक और खुशखबरी यह थी कि इस बच्चे के अलावा 3 और मरीज भी पॉजिटिव से निगेटिव हुए है, जिसके बाद इन चारों को जोधपुर से डिस्चार्ज कर दिया गया है और देर रात ये सभी पोकरण पहुंच गए हैं.

यह भी पढ़ें- चितौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा नगर पालिका में आया पहला कोरोना पॉजिटिव केस, कर्फ्यू

हालांकि अब इन्हें 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन किया जाएगा. अब तक जिले के पोकरण कस्बे से कोरोना के 34 मरीज सामने आए थे, इसमें 27 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं और अब केवल 7 मरीज ही जोधपुर में भर्ती है. ठीक होने वालों में एक बुजुर्ग भी शामिल था, इनकी अन्य बीमारी के कारण बाद में मौत हो गई थी. वहीं जिला प्रशासन चिकित्सा विभाग की सतर्कता और आमजन के सहयोग से जिले में कोरोना संक्रमण गति लगभग थम सी गई है और पॉजिटिव मामले भी लगातार नेगेटिव हो रहे हैं. ऐसे में अब उम्मीद जगी है कि जैसलमेर जिला भी बहुत जल्द कोरोना मुक्त हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.