जैसलमेर. आईजीएनपी कॉलोनी स्थित जिले के एकमात्र अंग्रेजी माध्यम विद्यालय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों को अब चिलचिलाती धूप में बैठकर नहीं पढ़ना पड़ेगा. इसके साथ ही विद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर को और अधिक सुदृढ़ भी किया जाएगा.
गौरतलब है कि गत सोमवार को लंबे समय बाद जब कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय खुले थे तब महात्मा गांधी विद्यालय में कक्षों की कमी के चलते बच्चों को बाहर धूप में खुले मैदान पर बैठाकर पढ़ाया जा रहा था. समस्या को गंभीरता से लेते हुए ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रसारित कर जिम्मेदारों का ध्यान आकृष्ट कराया था.
पढ़ें: अमृत महोत्सव : जयपुर में लड़कियों ने साइकिल चलाकर दिया 'नया जयपुर-सशक्त जयपुर' का संदेश
इसके बाद 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने मंच से इस बात की घोषणा की कि विद्यालय परिसर कि जिन कमरों का उपयोग आरएसी की ओर से किया जा रहा है, उन्हें जल्द ही खाली करवाकर अन्य जगह शिफ्ट किया जाएगा.
जिला कलेक्टर ने यह भी घोषणा की कि मुख्यमंत्री नवाचार निधि योजना के तहत विद्यालय में 25 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं जिसके जरिए विद्यालय परिसर में इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को और बेहतर सुविधाएं मिल सकें.