जैसलमेर. देश में चल रही वर्तमान परिस्थितियों में सरकार से लेकर प्रशासन तक हर तरफ बैठकों का दौर जारी है. इसी कड़ी में रविवार को जिले में कोरोना महामारी से बचाव और वर्तमान स्थितियों के आकलन के लिए कलेक्टर नमित मेहता ने प्रमुख प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों का ब्रीफिंग सेशन लिया. इस सेंशन में उन्होंने जिले के सम सामयिक हालातों की स्थितियों की जानकारी ली. साथ ही राज्य सरकार के नवीनतम निर्देशों और जरूरी उपायों की जानकारी देते हुए हर क्षेत्र में पूरी कड़ाई के साथ सख्ती बरतने और लॉकडाउन प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए निर्देश दिए.
टीम जैसलमेर के प्रयासों पर जताया संतोष
कलेक्टर ने जिले में प्रशासनिक और विभागीय स्तर पर अब तक की गतिविधियों पर संतोष जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि, टीम भावना के साथ परस्पर सहयोग और सतत संचार सम्पर्क के साथ पूरी शक्ति से काम करें और जिले को इस चुनौती से उबारने में भागीदारी निभाएं.
सौंपे गए दायित्वों को दें रफ्तार
कलेक्टर ने सर्वे में चिह्नित निराश्रितों और जरूरतमन्दों के लिए दूसरे सप्ताह की राशन सामग्री के पैकेट और विभिन्न श्रेणियों में चिह्नित जरूरतमन्दों के लिए सहायता राशि का वितरण काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही किसी भी व्यक्ति की बाहर से जिले की सीमा मेंं प्रवेश और जिले से बाहर निर्गमन पर सख्ती से पाबंदी बरकरार रखने और इस पर कड़ी निगरानी रखने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि, लॉकडाउन में जो व्यक्ति जहां है, वहीं रहे, आवागमन न करें. खेतों और मुरब्बों में काम करने वाले श्रमिक भी वहीं रहें, खेत और मुरब्बा मालिक इनके लिए राशन की व्यवस्था करें.
हर मामले में रखें पूरी तैयारी
कलेक्टर ने सूचीबद्ध जरूरतमन्द पाक विस्थापितों को राशन किट वितरण की समीक्षा की और कहा कि, इसमें कहीं कोई विलम्ब सामने नहीं आना चाहिए. इसके अलावा जिले में आश्रय स्थलों में रह रहे श्रमिकों की व्यवस्थाओं के बारे में भी चर्चा की गई. जिला रसद अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि, एक हजार राशन किट हमेशा अपने पास आरक्षित रखें. पोकरण में जरूरत की सामग्री और खाद्यान्न आदि की पर्याप्त व्यवस्था और वार्डों में पहुंच कर वितरण की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाएं. वहीं कलक्टर ने आगामी दिनों को लेकर जिला प्रशासन की विस्तृत कार्ययोजनाओं पर चर्चा की और सभी अधिकारियों से कहा कि, वे सौंपे गए दायित्वों को लेकर आगामी दिनों की व्यापक स्तर पर तैयारी रखें, ताकि सभी व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखा जा सके.
पढ़ें- भीलवाड़ा: 9 और Corona संक्रमित ठीक होकर घर लौटे, कलेक्टर ने गुलाब देकर किया विदा
फील्ड में पानी-बिजली की समस्या पर भी निगाह रखें
मेहता ने सभी अधिकारियों से कहा कि, वे गांवों और शहरों में भ्रमण के दौरान क्षेत्र में पानी-बिजली से संबंधित समस्याओं के बारे में भी फीडबेक लें. समस्या पाए जाने की स्थिति में पानी-बिजली के महकमों से संबंधित अधिकारियों को तत्काल मोबाइल पर अवगत कराएं. इस बारे में जोधपुर विद्युत वितरण निगम लि. और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ताओं को भी पाबंद किया गया है कि, जिले में पानी-बिजली से संबंधित समस्या की जानकारी मिलने पर त्वरित एक्शन लेते हुए निस्तारण करें. इस बारे में सभी अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित करें कि तुरन्त समाधान के लिए प्रो एक्टिव मोड में रहकर काम करें.