जैसलमेर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार शाम को जयपुर से जैसलमेर पहुंचे. इस दौरान खेल मंत्री अशोक चांदना और महेश जोशी भी उनके साथ जैसलमेर पहुंचे. मुख्यमंत्री गहलोत ने सिविल एयरपोर्ट पर मीडिया से रूबरू होते हुए इंदिरा रसोई और टिड्डियों को लेकर लिखे पत्र के बारे में बातचीत की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रदेश भर के रसद अधिकारियों के साथ इंदिरा रसोई योजना को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राजस्थान सहित अन्य राज्यों में टिड्डियों के हालातों के बारे में बताते हुए लिखा है कि टिड्डी हमले को राष्ट्रीय आपदा घोषित करें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को अवगत कराया है कि पाकिस्तान सहित अन्य देशों, जहां से इतनी टिड्डियां आती है. वहां पर आगामी दिनों में जो प्रजनन की रिपोर्ट आ रही है. उसमें है कि वहां बहुत खतरनाक रूप से प्रजनन हो रहा है. अगर समय रहते टिड्डियों को नहीं रोका गया, तो पिछली खरीफ की तरह आगामी रबी की फसल भी पूरी तरह से चौपट हो जाएगी.
पढ़ें- Exclusive: भाजपा पर बीडी कल्ला का पलटवार, कहा- किस नैतिकता से मांग रहे CM गहलोत का इस्तीफा
वहीं, मुख्यमंत्री ने अपनी कैबिनेट के कई मंत्रियों के जैसलमेर होने के चलते विभागीय काम में रूकावट के प्रश्न पर कहा कि वर्तमान के तकनीकी युग में कहीं से भी काम निपटाया जा सकता है. उनके मंत्री जैसलमेर रहकर विभिन्न विभागीय कार्यों को निपटा रहे है.