पोकरण (जैसलमेर). सीएम अशोक गहलोत ने अपने बजट घोषणा में पोकरण स्थित मिड वे के जीर्णोद्धार के लिए 10 करोड़ रुपए बजट की घोषणा की थी. पोकरण विधायक और अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शालेह मेाहम्मद इस मिड-वे को चालू करवाने के लिए गत दो वर्षों से प्रयास कर रहे थे.
पढ़ें- मोबाइल विक्रेता पर जानलेवा हमले के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, सुपारी देकर करवाई थी वारदात
बता दें, 24 फरवरी को राज्य सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से बजट पेश किया गया, जिसमें पोकरण मिड-वे का 10 करोड़ रुपए की लागत से जीर्णोद्धार कर सुचारू संचालन की घोषणा की गई. इस घोषणा के बाद साढ़े तीन वर्षों बाद मिड-वे पुन: संचालित होगा और आमजन को राहत मिलेगी.
पोकरण के पर्यटन विकास में सरकार की भागीदारी होना जरूरी है. यहां आरटीडीसी की ओर से संचालित होटलों में सस्ते दर पर खाना, चाय और आवास की व्यवस्था की जाती है. जिससे पर्यटकों को लाभ होता है और वे उस तरफ आकर्षित होते है. पर्यटकों के लिए सरकारी सुविधाएं नहीं होने की स्थिति में निजी होटलों की मनमानी बढ़ जाती है. परमाणु नगरी को पर्यटन नगरी बनाने के लिए सरकारी मिड-वे की महत्ती आवश्यकता है.
ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश
राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शालेह मोहम्मद ने शनिवार को पंचायत समिति सांकड़ा के ग्राम पंचायत गोमट पहुंचकर ग्रामीणों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.
मंत्री शालेह मोहम्मद ने गोमट गांव में आयोजित शादी समारोह में भी शिरकत की. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को आश्वास्त किया कि राजस्थान सरकार की हर योजनाओं का लाभ गांव-गांव और ढाणी-ढाणी तक पहुंचेगा. ग्रामीणों को सरकारी की योजनाओं से 100 फीसदी लाभांवित किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि ग्रामीणों को सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ देने के लिए हर ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित किया जाएगा.
भाजपा नेता बाबू लाल वर्मा का स्वागत
पूर्व खाद्य आपूर्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री और भाजपा नेता वरिष्ठ नेता बाबू लाल वर्मा शनिवार को पोकरण और रामदेवरा पहुंचे. इस दौरान स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. वर्मा ने शनिवार को रामदेवरा पहुंचकर बाबा की समाधि के दर्शन कर अमन चैन की कामना की.