ETV Bharat / state

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री का जैसलमेर दौरा, कहा- बजट में जिले को मिली कई सौगातें - rajasthan budget 2021

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में विधानसभा में प्रदेश का बजट पेश किया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में जैसलमेर जिले का विशेष ध्यान रखा और मुख्य रूप से पर्यटन की दृष्टि से जैसलमेर को कई सौगातें दी. कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद रविवार को जैसलमेर दौरे पर रहे.

Jaisalmer latest hindi news , Cabinet Minister Saleh Mohammed
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री का जैसलमेर दौरा...
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 6:18 PM IST

जैसलमेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में विधानसभा में प्रदेश का बजट पेश किया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में जैसलमेर जिले का विशेष ध्यान रखा और मुख्य रूप से पर्यटन की दृष्टि से जैसलमेर को कई सौगातें दी.

जैसलमेर में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया...

कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद रविवार को जैसलमेर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बजट में जैसलमेर के लिए इन घोषणाओं के लिए आभार जताया. जैसलमेर दौरे के दौरान अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. साथ ही, आमजन की जनसुनवाई भी आयोजित की. जन सुनवाई के बाद सर्किट हाउस में पत्रकारवार्ता के दौरान मंत्री ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस बार के बजट की सराहना की और कहा कि इसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है और किसानों के लिए विशेष तौर पर बजट में घोषणा की गई है.

पढ़ें: बजट से नाखुश प्रदेश के सरपंचों का बड़ा ऐलान, उपचुनावों में सरकार का करेंगे बहिष्कार

उन्होंने कहा कि अगले वर्ष से किसानों के लिए अलग से बजट की घोषणा की जाएगी. कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जैसलमेर जिले से विशेष लगाव है. वो कई बार जैसलमेर आए हैं और तनोट माता के प्रति भी उनकी अटूट श्रद्धा है. उन्होंने कहा कि जैसलमेर जिले को इस बार के बजट में मुख्यमंत्री गहलोत ने जितना चाहा, उससे कई गुना अधिक दिया है.

मंत्री ने कहा कि जैसलमेर में पर्यटन विकास के लिए 3500 बीघा जमीन पर पर्यटन हब के साथ-साथ पोकरण में परिवहन कार्यालय, औद्योगिक क्षेत्र, नई सड़के आदि की घोषणा की गई है. उन्होंने कहा कि किसानों को बजट में बड़ी राहत दी गई है और टैक्स का भार किसी पर नहीं बढ़ाया गया है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए बजट में हरसंभव आमजन को राहत देने का प्रयास किया गया है.

जैसलमेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में विधानसभा में प्रदेश का बजट पेश किया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में जैसलमेर जिले का विशेष ध्यान रखा और मुख्य रूप से पर्यटन की दृष्टि से जैसलमेर को कई सौगातें दी.

जैसलमेर में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया...

कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद रविवार को जैसलमेर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बजट में जैसलमेर के लिए इन घोषणाओं के लिए आभार जताया. जैसलमेर दौरे के दौरान अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. साथ ही, आमजन की जनसुनवाई भी आयोजित की. जन सुनवाई के बाद सर्किट हाउस में पत्रकारवार्ता के दौरान मंत्री ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस बार के बजट की सराहना की और कहा कि इसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है और किसानों के लिए विशेष तौर पर बजट में घोषणा की गई है.

पढ़ें: बजट से नाखुश प्रदेश के सरपंचों का बड़ा ऐलान, उपचुनावों में सरकार का करेंगे बहिष्कार

उन्होंने कहा कि अगले वर्ष से किसानों के लिए अलग से बजट की घोषणा की जाएगी. कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जैसलमेर जिले से विशेष लगाव है. वो कई बार जैसलमेर आए हैं और तनोट माता के प्रति भी उनकी अटूट श्रद्धा है. उन्होंने कहा कि जैसलमेर जिले को इस बार के बजट में मुख्यमंत्री गहलोत ने जितना चाहा, उससे कई गुना अधिक दिया है.

मंत्री ने कहा कि जैसलमेर में पर्यटन विकास के लिए 3500 बीघा जमीन पर पर्यटन हब के साथ-साथ पोकरण में परिवहन कार्यालय, औद्योगिक क्षेत्र, नई सड़के आदि की घोषणा की गई है. उन्होंने कहा कि किसानों को बजट में बड़ी राहत दी गई है और टैक्स का भार किसी पर नहीं बढ़ाया गया है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए बजट में हरसंभव आमजन को राहत देने का प्रयास किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.