ETV Bharat / state

जैसलमेर. 24 घंटे में चोरी की वारदात का खुलासा, माल सहित चोर को पकड़ा

जैसलमेर के पोकरण में घर के अंदर संदूक में रखे करीब 5 लाख के गहने चुराने की वारदात का पुलिस ने महज 24 घंटे में ही खुलासा कर दिया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चुराए गए माल को भी बरामद कर लिया है.

author img

By

Published : Apr 3, 2021, 10:48 AM IST

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जैसलमेर  समाचार, Jaisalmer news
पुलिस ने माल सहित चोर को पकड़ा

पोकरण (जैसलमेर). कस्बे की लाठी थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को माल सहित गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ने दिनांक 30 मार्च को भादरिया गांव निवासी मोहनसिंह ने पुलिस थाना लाठी में रिपोर्ट पेश कर बताया कि मेरे छोटे भाई चनणसिंह के घर पर रंग-रोगन व मार्बल का काम चल रहा था. जहां सात कारीगर काम करत थे. 25 मार्च को काम पूरा होने के बाद सभी मजदूर अपने घर चले गए थे. लेकिन जब 29 मार्च को मकान मालिक की पत्नी ने संदूक खोला तो उसमें रखे करीब 09 तोला सोने के आभूषण गायब थे. चोरी की गई ज्वैलरी की कीमत करीब 4 लाख 90 हजार रूपये थी. जिस पर लाठी थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया.

-24 घंटे में चोरी का पर्दाफाश

चोरी की वारदात का खुलासा करने के लिए थानाधिकारी लाठी अचलाराम ढाका के नेतृत्व में एक विशेष टीम सहायक उप निरीक्षक किशन सिंह, हैड कांस्टेबल कमलसिंह, कांस्टेबल शेम्भुसिंह, कास्टेबल वीरसिंह, महिला कांस्टेबल बिन्दु चौधरी की टीम का गठन किया गया. टीम ने अनुसंधान प्रारम्भ किया. इस दौरान मोहनसिंह, गहना मालकिन सरोजकंवर तथा प्रतापसिंह के बयान लिये गये, साथ ही घटना स्थल का निरीक्षण किया गया.

यह भी पढ़ें: राकेश टिकैत के काफिले पर हमले के 14 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी ABVP का पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष

मार्बल लगाने का कार्य करने वाले मजदूर विजयपाल से जब गहनता से पूछताछ की गई, तो उसने स्वीकार किया कि टाईल लगाते समय उसने ही कमरे में रखे संदूक की पिन निकालकर आभूषण चुराए थे. आरोपी ने आभूषण निकाल कर घर के पास बबूल की झाड़िया में छुपा दिये थे. जुर्म स्वीकार करने पर विजयपाल निवासी सुखपुरा तहसील दातारामगढ़ थाना राणोली सीकर को गिरफ्तार किया गया.

माल किया बरामद

आरोपी विजयपाल की इत्तला पर चनणसिंह के घर से चोरी किये सम्पूर्ण 09 तोला सोने गहने कीमतन 4,90,000/- रूपये थी, बबूल की झाड़ियों में छिपाये हुए बरामद किये. कुन्टे की पिन निकालने में प्रयुक्त प्लास को बरामद किया गया. अनुसंधान अधिकारी किशनसिंह, हैड कांस्टेबल कमलसिंह, कांस्टेबल शेम्भुसिंह, कास्टेबल वीरसिंह, महिला कांस्टेबल बिन्दु चौधरी द्वारा मुकदमा दर्ज होने के 24 के अन्दर नकबजनी को ट्रेस आउट कर आरोपी को गिरफ्तार किया.

पोकरण (जैसलमेर). कस्बे की लाठी थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को माल सहित गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ने दिनांक 30 मार्च को भादरिया गांव निवासी मोहनसिंह ने पुलिस थाना लाठी में रिपोर्ट पेश कर बताया कि मेरे छोटे भाई चनणसिंह के घर पर रंग-रोगन व मार्बल का काम चल रहा था. जहां सात कारीगर काम करत थे. 25 मार्च को काम पूरा होने के बाद सभी मजदूर अपने घर चले गए थे. लेकिन जब 29 मार्च को मकान मालिक की पत्नी ने संदूक खोला तो उसमें रखे करीब 09 तोला सोने के आभूषण गायब थे. चोरी की गई ज्वैलरी की कीमत करीब 4 लाख 90 हजार रूपये थी. जिस पर लाठी थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया.

-24 घंटे में चोरी का पर्दाफाश

चोरी की वारदात का खुलासा करने के लिए थानाधिकारी लाठी अचलाराम ढाका के नेतृत्व में एक विशेष टीम सहायक उप निरीक्षक किशन सिंह, हैड कांस्टेबल कमलसिंह, कांस्टेबल शेम्भुसिंह, कास्टेबल वीरसिंह, महिला कांस्टेबल बिन्दु चौधरी की टीम का गठन किया गया. टीम ने अनुसंधान प्रारम्भ किया. इस दौरान मोहनसिंह, गहना मालकिन सरोजकंवर तथा प्रतापसिंह के बयान लिये गये, साथ ही घटना स्थल का निरीक्षण किया गया.

यह भी पढ़ें: राकेश टिकैत के काफिले पर हमले के 14 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी ABVP का पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष

मार्बल लगाने का कार्य करने वाले मजदूर विजयपाल से जब गहनता से पूछताछ की गई, तो उसने स्वीकार किया कि टाईल लगाते समय उसने ही कमरे में रखे संदूक की पिन निकालकर आभूषण चुराए थे. आरोपी ने आभूषण निकाल कर घर के पास बबूल की झाड़िया में छुपा दिये थे. जुर्म स्वीकार करने पर विजयपाल निवासी सुखपुरा तहसील दातारामगढ़ थाना राणोली सीकर को गिरफ्तार किया गया.

माल किया बरामद

आरोपी विजयपाल की इत्तला पर चनणसिंह के घर से चोरी किये सम्पूर्ण 09 तोला सोने गहने कीमतन 4,90,000/- रूपये थी, बबूल की झाड़ियों में छिपाये हुए बरामद किये. कुन्टे की पिन निकालने में प्रयुक्त प्लास को बरामद किया गया. अनुसंधान अधिकारी किशनसिंह, हैड कांस्टेबल कमलसिंह, कांस्टेबल शेम्भुसिंह, कास्टेबल वीरसिंह, महिला कांस्टेबल बिन्दु चौधरी द्वारा मुकदमा दर्ज होने के 24 के अन्दर नकबजनी को ट्रेस आउट कर आरोपी को गिरफ्तार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.