ETV Bharat / state

भारत-पाक सीमावर्ती क्षेत्र के पास BSF ने संदिग्ध को पकड़ा... एजेंसियां कर रहीं पूछताछ - Jaisalmer BSF nabbed suspect

लॉकडाउन में सीमाएं सील हैं. एक गांव से दूसरे गांव तक आवागमन बंद है ऐसे में इस युवक का इस इलाके तक पहुंचना शक पैदा करता है.

Jaisalmer bsf caught suspect near indo pak border
BSF ने संदिग्ध को पकड़ा
author img

By

Published : May 14, 2021, 10:53 PM IST

Updated : May 14, 2021, 11:17 PM IST

जैसलमेर. जिले की अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा से सटे सीमावर्ती क्षेत्र में बीएसएफ जवानों ने संदिग्ध हालात में घूमते हुए एक युवक को पकड़ा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने प्रतिबंधित क्षेत्र में घूम रहे युवक को पकड़ कर रामगढ़ पुलिस के सुपुर्द किया है.

बीएसएफ की 139वीं वाहिनी के जवानों ने इस युवक को सीमा चौकी शशि से 15 किलोमीटर दूर भारतीय सीमा में घूमते हुए पकड़ा. प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़ा गया युवक बिहार के सहरसा जिले के सुन्दरबन गांव का रहने वाला है और पूछताछ में उसने अपना नाम कुमार पुत्र महाजन बताया है.

पढ़ें- बेंगलुरु के IISc में तैयार हो रही वैक्सीन, 30 डिग्री तापमान में हो सकेगी स्टोर

हालांकि पुलिस की ओर से पूछताछ करने पर सही तरीके से जवाब नहीं दे पा रहा है, ऐसे में यह युवक मंदबुद्धि प्रतीत हो रहा है और सीमावर्ती क्षेत्र में रास्ता भटक कर पहुंचने की आशंका जताई जा रही है. पकड़े गए युवक का कोरोना सेम्पल लेने के बाद उसे क्वारंटाइन सेन्टर में आइसोलेट कर दिया गया है. कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने बाद सुरक्षा एजेंसियों की ओर से इससे संयुक्त रूप से पूछताछ की जाएगी.

गौरतलब है कि सीमा पर बीएसएफ़ के जवान मुस्तैद हैं और सीमा के पास प्रतिबंधित क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवांछनीय घटना न हो इसके लिए बीएसएफ़ प्रत्येक संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखे हैं. हालांकि लॉकडाउन और कोरोनाकाल में जब आवागमन बंद है तो यह युवक बॉर्डर के इतना पास कैसे पहुंचा यह भी जांच का विषय है.

जैसलमेर. जिले की अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा से सटे सीमावर्ती क्षेत्र में बीएसएफ जवानों ने संदिग्ध हालात में घूमते हुए एक युवक को पकड़ा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने प्रतिबंधित क्षेत्र में घूम रहे युवक को पकड़ कर रामगढ़ पुलिस के सुपुर्द किया है.

बीएसएफ की 139वीं वाहिनी के जवानों ने इस युवक को सीमा चौकी शशि से 15 किलोमीटर दूर भारतीय सीमा में घूमते हुए पकड़ा. प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़ा गया युवक बिहार के सहरसा जिले के सुन्दरबन गांव का रहने वाला है और पूछताछ में उसने अपना नाम कुमार पुत्र महाजन बताया है.

पढ़ें- बेंगलुरु के IISc में तैयार हो रही वैक्सीन, 30 डिग्री तापमान में हो सकेगी स्टोर

हालांकि पुलिस की ओर से पूछताछ करने पर सही तरीके से जवाब नहीं दे पा रहा है, ऐसे में यह युवक मंदबुद्धि प्रतीत हो रहा है और सीमावर्ती क्षेत्र में रास्ता भटक कर पहुंचने की आशंका जताई जा रही है. पकड़े गए युवक का कोरोना सेम्पल लेने के बाद उसे क्वारंटाइन सेन्टर में आइसोलेट कर दिया गया है. कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने बाद सुरक्षा एजेंसियों की ओर से इससे संयुक्त रूप से पूछताछ की जाएगी.

गौरतलब है कि सीमा पर बीएसएफ़ के जवान मुस्तैद हैं और सीमा के पास प्रतिबंधित क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवांछनीय घटना न हो इसके लिए बीएसएफ़ प्रत्येक संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखे हैं. हालांकि लॉकडाउन और कोरोनाकाल में जब आवागमन बंद है तो यह युवक बॉर्डर के इतना पास कैसे पहुंचा यह भी जांच का विषय है.

Last Updated : May 14, 2021, 11:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.