जैसलमेर. जिले से लगती भारत-पाक सीमा का दौरा (BSF IG David Laurin Sanga Visit Jaisalmer) करने सीमा सुरक्षा बल, सीमांत मुख्यालय राजस्थान के महानिरीक्षक डेविड लॉरिन सांगा जैसलमेर पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद महानिरीक्षक ने भारत-पाक अंर्तराष्ट्रीय सीमा पर स्थित मातेश्वरी तनोटराय माता के मंदिर में दर्शन व पूजा-अर्चना की. इसके बाद बीएसएफ महानिरीक्षक ने तनोट क्षेत्र में सीमा पर्यटन विकास के तहत करवाए जा रहे विभिन्न कार्यों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में महानिरीक्षक डेविड लॉरिन सांगा ने अधिकारियों को इन कार्यों को जल्द पूरा करवाने के साथ ही अन्य दिशा-निर्देश दिए.
पर्यटन व सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सीमावर्ती जैसलमेर जिले को पर्यटन के रूप में (Border Tourism Development) विश्व स्तर पर ऊंचाई तक ले जाने के लिए सरहद पर स्थित बबलियान सीमा चौकी को सीमा सुरक्षा बल के सहयोग से एक बड़े पर्यटन स्थल के रूप में सजाया संवारा जा रहा है. ताकि जैसलमेर भ्रमण पर आने वाले सैलानियों को अन्य पर्यटन स्थलों के साथ-साथ सीमा क्षेत्र में भी एक नया पर्यटन स्थल उपलब्ध हो सके. साथ ही यहां आने वाले सैलानी देश की पहली सुरक्षा पंक्ति कही जाने वाली सीमा सुरक्षा बल के शौर्य, इतिहास व उनकी गतिविधियों के साथ ही जैसलमेर की लोककला व संस्कृति के बारे में करीब से जान सके. इसी उद्देश्य से करवाए जा रहे इन कार्यों का शिलान्यास गत 10 सितंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तनोट पहुंचकर किया था.
पढ़ें. बीएसएफ स्थापना दिवस परेड में पहली बार शामिल होगा महिला ऊंट सवार दस्ता
महानिरीक्षक ने की जवानों से मुलाकात : बीएसएफ के महानिरीक्षक डेविड लॉरिन सांगा ने इसके बाद (BSF at Indo pak Border in Jaisalmer) सीमा पर स्थित बीएसएफ की विभिन्न सीमा चौकियों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा बल के जवानों के साथ बातचीत की. साथ ही उन्होंने विषम परिस्थितियों में भी सजग रहकर अपनी ड्यूटी कर रहे बीएसएफ के जवानों की समर्पण भावना की सराहना करते हुए उनकी हौसला अफजाई की. इस दौरान सीमांत मुख्यालय के उप महानिरीक्षक अर्जुनसिंह राठौर, सीमा सुरक्षा बल क्षेत्रीय मुख्यालय (उत्तर) के उप महानिरीक्षक असीम व्यास, सीमा सुरक्षा बल क्षेत्रीय मुख्यालय (दक्षिण) के उप महानिरीक्षक आनंद सिंह तक्षक सहित बीएसएफ के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.