जैसलमेर. सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक एसएस देसवाल राजस्थान के जैसलमेर से लगती अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा पर रविवार शाम शाहगढ़ बल्ज के रेतीले इलाकों से लगती सीमा चौकियों का निरीक्षण कर वर्तमान स्थितियों का जायाजा लेंगे. इस दौरान सीमा सुरक्षा बल राजस्थान फ्रंटियर के महानिरीक्षक अमित लोढ़ा व बीएसएफ के अन्य अधिकारी भी साथ मौजूद रहेंगे.
जानकारी के अनुसार बीएसएफ डीजी सुरजीत सिंह देसवाल वायुसेना के हेलीकॉप्टर से नई दिल्ली से दिन में उड़ान भरकर दोपहर में जैसलमेर पहुंचेंगे. उसके बाद हेलिकॉप्टर के जरिए जैसलमेर के शाहगढ़ क्षेत्र में पहुंचेंगे. बीएसएफ चौकियों का निरीक्षण कर जवानों और अधिकारियों से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई करते हुए उनकी कुशलक्षेम पूछेंगे.
पढ़ें- राजस्थान में लॉकडाउन 3.0 के लिए गाइडलाइन जारी, विस्तार से पढ़ें- कहां सख्ती और कहां राहत
वहीं सोमवार को बीएसएफ महानिदेशक देशवाल के वापस लौटने का कार्यक्रम है. वे यहां कोरोना महामारी के बीच सीमा सुरक्षा बल के जवानों और अधिकारियों का हौसला अफजाई करने व उनकी कुशलक्षेम पूछने के लिए आ रहे हैं.