ETV Bharat / state

जैसलमेर की खूबसूरती पर शराब का धब्बा...गडीसर सरोवर बना शराबियों का अड्डा

author img

By

Published : Nov 13, 2019, 9:47 AM IST

जैसलमेर में सात समन्दर पार से भी बडी संख्या में विदेशी सैलानी जैसलमेर भ्रमण के लिये आते हैं. लेकिन सुरक्षा और देखभाल के नाम पर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह नाकाम नजर आए.

bottles of alcohol, jaisalmer news, gadisar lake news

जैसलमेर. सरहदी जिला अपने पर्यटक स्थलों के चलते दुनिया भर के सैलानियों की पहली पसंद बना हुआ है. देश के विभिन्न हिस्सों से सैर सपाटों के शौकीनों के लिये जहां जैसलमेर पसंदीदा सैरगाह माना जाता है. लेकिन सैलानियों की सुरक्षा और पर्यटक स्थलों की देखभाल को लेकर प्रशासन और पुलिस के बंदोबस्त सैलानियों को निराश करते हैं.

जैसलमेर की खूबसूरती पर शराब का धब्बा

जैसलमेर में सात समन्दर पार से भी बडी संख्या में विदेशी सैलानी जैसलमेर भ्रमण के लिये आते हैं. आंकडों की अगर बात करें तो पर्यटन सीजन के दौरान लाखों की संख्या में देशी व विदेशी सैलानी जैसलमेर भ्रमण के लिये आते है और यह आंकडा साल दर साल बढता ही जा रहा है. लेकिन देश-विदेश से आने वाले इन सैलानियों की सुरक्षा और पर्यटक स्थलों की देखभाल को लेकर बात करें तो जिले के पर्यटन महकमे सहित प्रशासन व पुलिस के बंदोबस्त सैलानियों को निराश करने वाले साबित हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें- पक्षियों की कब्रगाह बनी सांभर झील, अब तक काल के गाल में समाए हजारों परिंदे

पर्यटक स्थलों की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर जब हमने यहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया तो हालात निराश करने वाले थे. जैसलमेर भ्रमण पर आने वाले सैलानी सुबह और शाम के वक्त गड़ीसर झील पर नौकायान का लुत्फ उठाते हैं. वहीं इस झील पर बने घाटों के हालात यह है कि यहां शाराबियों द्वारा फेंकी गई कांच की बोतलों से कई सैलानी चोटिल भी हो चुके हैं. देर शाम के बाद सुरक्षा व्यवस्था के अभाव में यह इलाका शराबियों का अड्डा बन जाता है. यहां पर शराब पीने के बाद शराबी खाली बोतलें यहीं घाट के आसपास फेंक देते हैं. जिससे चारों और गंदगी का आलम पसरा रहता है.

यह भी पढ़ें- शर्मनाक! 24 घंटे मृत बच्चे को अपने पेट में लेकर घूमती रही गर्भवती, डॉक्टर के सामने गिड़गिड़ाई, फिर भी नहीं पसीजा दिल

दुनियाभर से आने वाले सैलानी इन पर्यटक स्थलों के माध्यम से देश की छवि का अंदाजा लगाते हैं. ऐसे में जैसलमेर के गडीसर सरोवर पर फैली गंदगी दुनिया भर में देश की छवि को किस कदर बिगाड़ रही है, इसका अंदाजा न तो पर्यटन विभाग को है और न ही पुलिस और प्रशासन को है.

ऐसे में अगर शराबियों के चलते यहां कोई बडा हादसा सामने आया तो जिले के पर्यटन पर इसका विपरीत असर पड़ सकता है.

जैसलमेर. सरहदी जिला अपने पर्यटक स्थलों के चलते दुनिया भर के सैलानियों की पहली पसंद बना हुआ है. देश के विभिन्न हिस्सों से सैर सपाटों के शौकीनों के लिये जहां जैसलमेर पसंदीदा सैरगाह माना जाता है. लेकिन सैलानियों की सुरक्षा और पर्यटक स्थलों की देखभाल को लेकर प्रशासन और पुलिस के बंदोबस्त सैलानियों को निराश करते हैं.

जैसलमेर की खूबसूरती पर शराब का धब्बा

जैसलमेर में सात समन्दर पार से भी बडी संख्या में विदेशी सैलानी जैसलमेर भ्रमण के लिये आते हैं. आंकडों की अगर बात करें तो पर्यटन सीजन के दौरान लाखों की संख्या में देशी व विदेशी सैलानी जैसलमेर भ्रमण के लिये आते है और यह आंकडा साल दर साल बढता ही जा रहा है. लेकिन देश-विदेश से आने वाले इन सैलानियों की सुरक्षा और पर्यटक स्थलों की देखभाल को लेकर बात करें तो जिले के पर्यटन महकमे सहित प्रशासन व पुलिस के बंदोबस्त सैलानियों को निराश करने वाले साबित हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें- पक्षियों की कब्रगाह बनी सांभर झील, अब तक काल के गाल में समाए हजारों परिंदे

पर्यटक स्थलों की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर जब हमने यहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया तो हालात निराश करने वाले थे. जैसलमेर भ्रमण पर आने वाले सैलानी सुबह और शाम के वक्त गड़ीसर झील पर नौकायान का लुत्फ उठाते हैं. वहीं इस झील पर बने घाटों के हालात यह है कि यहां शाराबियों द्वारा फेंकी गई कांच की बोतलों से कई सैलानी चोटिल भी हो चुके हैं. देर शाम के बाद सुरक्षा व्यवस्था के अभाव में यह इलाका शराबियों का अड्डा बन जाता है. यहां पर शराब पीने के बाद शराबी खाली बोतलें यहीं घाट के आसपास फेंक देते हैं. जिससे चारों और गंदगी का आलम पसरा रहता है.

यह भी पढ़ें- शर्मनाक! 24 घंटे मृत बच्चे को अपने पेट में लेकर घूमती रही गर्भवती, डॉक्टर के सामने गिड़गिड़ाई, फिर भी नहीं पसीजा दिल

दुनियाभर से आने वाले सैलानी इन पर्यटक स्थलों के माध्यम से देश की छवि का अंदाजा लगाते हैं. ऐसे में जैसलमेर के गडीसर सरोवर पर फैली गंदगी दुनिया भर में देश की छवि को किस कदर बिगाड़ रही है, इसका अंदाजा न तो पर्यटन विभाग को है और न ही पुलिस और प्रशासन को है.

ऐसे में अगर शराबियों के चलते यहां कोई बडा हादसा सामने आया तो जिले के पर्यटन पर इसका विपरीत असर पड़ सकता है.

Intro:Body:गडीसर सरोवर बना शराबियों का अड्डा

खाली बोतलें और बिखरे कांच से फैली गंदगी

दुनियाभर में खराब हो रही देश की छवि

सरहदी जिला जैसलमेर अपने पर्यटक स्थलों के चलते दुनिया भर के सैलानियों की पहली पसंद बना हुआ है। देश के विभिन्न हिस्सों से सैर सपाटों के शौकीनों के लिये जहां जैसलमेर पसंदीदा सैरगाह माना जाता है, वहीं सात समन्दर पार से भी बडी संख्या में विदेशी सैलानी जैसलमेर भ्रमण के लिये आते हैं। आंकडों की अगर बात करें तो पर्यटन सीजन के दौरान लाखों की संख्या में देशी व विदेशी सैलानी जैसलमेर भ्रमण के लिये आते है और यह आंकडा साल दर साल बढता ही जा रहा है। लेकिन देश-विदेश से आने वाले इन सैलानियों की सुरक्षा और पर्यटक स्थलों की देखभाल को लेकर बात करें तो जिले के पर्यटन महकमे सहित प्रशासन व पुलिस के बंदोबस्त सैलानियों को निराश करने वाले साबित हो रहे हैं।

पर्यटक स्थलों की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर जब हमने यहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया तो हालात निराश करने वाले ही थे। जैसलमेर भ्रमण पर आने वाले सैलानी सुबह व सांय के वक्त गड़ीसर झील पर नौकायान का लुत्फ उठाते हैं लेकिन इस झील पर बने घाटों के हालात यह है कि यहां शाराबियों द्वारा फेंकी गई कांच की बोतलों से कई सैलानी चोटिल भी हो चुके हैं, देर शाम के बाद सुरक्षा व्यवस्था के अभाव में यह इलाका शराबियों का अड्डा बन जाता है और यहां पर शराब पीने के बाद शराबी खाली बोलतें यहीं घाट के आसपास फेंक देते हैं, जिससे चारों और गंदगी का आलम पसरा रहता है।
दुनियाभर से आने वाले सैलानी इन पर्यटक स्थलों के माध्यम से देश की छवि का अंदाजा लगाते हैं ऐसे में जैसलमेर के गडीसर सरोवर पर फेली गंदगी दुनिया भर में देश की छवि को किस कदर बिगाड रही है इसका अंदाजा न तो पर्यटन विभाग को है और न ही पुलिस और प्रशासन को है। ऐसे में अगर शराबियों के चलते यहां कोई बडा हादसा सामने आया तो जिले के पर्यटन पर इसका विपरीत असर पड सकता है।

बाईट-1-महेश भूतड़ा, स्थानीय निवासी
बाईट-2-अमृत कुमार, स्थानीय युवा
बाईट-3-योगेश बिस्सा, पर्यटक गाईड
PTC - राधेश्याम सुथार
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.