जैसलमेर.राजस्थान भाजपा के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शनिवार की दोपहर जैसलमेर पहुंचे. इस दौरान चंद्रशेखर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष कमलकिशोर ओझा के आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की. वहीं सभी कार्यकर्ताओं से निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की. साथ ही निकाय चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन को लेकर कार्यकर्ताओं को बधाई दी. साथ ही निकाय चुनाव में भाजपा का बोर्ड बनाने के लिए भाजपा पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया.
वहीं सभापति चुनाव के लिए आगे की रणनीति पर काम करने की बात कही. इस मौके चंद्रशेखर ने महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार बनने पर सभी भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रदेशवासियों को शुभकामनायए दी. उसके बाद चंद्रशेखर भारतीय जनता पार्टी के बाड़मेर के लिए रवाना हो गए, बाड़मेर में जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल के यहां शोक व्यक्त करने पहुंचेंगे. कुछ दिन पूर्व पालीवाल के पुत्र का असामयिक निधन हो गया था.
पढ़ेंः शरद पवार बोले- जीत हमारी ही होगी, अजित ने विधायकों को किया गुमराह
इस मौके पर संगठन मंत्री महेंद्र मेघवाल ने कहा कि आज बहुत खुशी की बात है कि महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार बनी है. साथ ही जैसलमेर के निकाय चुनाव में जिस तरह से भाजपा का परचम फराया है. उससे निश्चित तौर पर भाजपा का बोर्ड बनाने में अग्रसर हो रहे है.