पोकरण (जैसलमेर). भाजपा नेता प्रेम ओड रामदेवरा ने कच्छ अंजार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात (BJP leader Prem Od Ramdevra met PM Modi) कर उन्हें रामदेवरा आने का न्यौता दिया है. प्रेम ओड पिछले ढाई महीने से गुजरात कच्छ अंजार के प्रवासी प्रभारी के तौर संगठन को मजबूत करने का काम कर रहे हैं.
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंजार कच्छ में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान रामदेवरा ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और रामदेवरा आकर बाबा रामदेव जी के दर्शन करने का न्यौता दिया. उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय व्यक्तियों में शुमार होने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. उन्होंने दावा किया कि इस बार भी भाजपा को पूर्ण रूप से बहुमत मिलेगा. उन्होंने कहा कि जो काम पीएम मोदी ने 10 साल में किए, वे काम कांग्रेस सरकार 70 साल में भी नहीं कर सकी. रामदेवरा को पिछले 2 महीने से गुजरात में प्रभारी के रूप में कार्य करने का अवसर मिला. ऐसे में लोगों से मिलने व उनकी भावना जानने का भी मौका मिला.