ETV Bharat / state

पूर्व सांसद का दावा: फ्लोर टेस्ट में सचिन पायलट खेमे के विधायक भी गहलोत सरकार को देंगे मत - राजस्थान हिंदी न्यूज

CM अशोक गहलोत जैसलमेर में विधायक दल की बैठक करके सोमवार को जयपुर लौट आए हैं. वहीं कांग्रेस के पूर्व सांसद ने दावा किया है कि फ्लोर टेस्ट में गहलोत सरकार को 110-111 से ऊपर मत मिलेगा.

rajasthan latest news, राजस्थान सियासी घमासान
बद्रीराम जाखड़ का बड़ा बयान
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 12:27 PM IST

जैसलमेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को विशेष विमान से जैसलमेर से जयपुर लौट आए हैं. वहीं इस दौरान CM गहलोत ने मीडिया से बात तो नहीं की लेकिन पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने दावा करते हुए कहा कि जब फ्लोर टेस्ट होगा तो सचिन पायलट गुट के 19 विधायकों में से भी कई विधायक उन्हें वोट देंगे.

बद्रीराम जाखड़ का बड़ा बयान

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को होटल सूर्यगढ़ से जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वे जयपुर के लिए विशेष विमान से जयपुर पहुंचे हैं. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, विधायक संयम लोढ़ा और महेंद्र चौधरी भी राजधानी आए हैं.

यह भी पढ़ें. LIVE : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे जयपुर एयरपोर्ट, कई मंत्री भी हैं साथ

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने रविवार को जैसलमेर में होटल सूर्यगढ़ में विधायक दल की बैठक की थी. वहीं मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर सोमवार को मीडिया से बातचीत नहीं की. मुख्यमंत्री के काफिले से पहले उनकी अगुवाई करने के लिए कांग्रेस के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ भी सिविल एयरपोर्ट पहुंचे और मुख्यमंत्री के रवाना होने के बाद बाहर आकर मीडिया से रूबरू हुए. जाखड़ ने कहा कि हालांकि, वह रविवार को विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं थे लेकिन उसमें एक बात पर जरूर चर्चा हुई है कि कांग्रेस के पास बहुमत है.

BJP पर लगाया आरोप

साथ ही उन्होंने कहा सचिन पायलट सहित अन्य बागी विधायकों को लेकर कहा कि उनको मुख्यमंत्री का पद चाहिए या कोई और पद इसपर अंतिम फैसला आलाकमान करेगी और आलाकमान जो फैसला करेगी वो सबको मंजूर होगा. वहीं जाखड़ ने BJP को घेरते हुए कहा कि भाजपा वाले कहते थे कि कांग्रेस बाड़ेबंदी कर रही है लेकिन बाड़ेबंदी तो BJP वाले कर रहे हैं. वे अपने विधायकों को राजस्थान के बाहर ले गए, हम अपने प्रदेश में तो हैं.

यह भी पढ़ें. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का कार्यकाल आज होगा पूरा, बीजेपी ने साधा निशाना

पूर्व सांसद ने इस दौरान BJP पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के पास बहुमत नहीं है. फिर भी वे पैसों के बल पर विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. जब फ्लोर टेस्ट होगा तो उनके 103 विधायकों के अलावा सचिन पायलट गुट के 19 विधायकों में से भी कई विधायक उन्हें वोट देंगे, उन्हें उम्मीद है कि यह संख्या 110-111 तक पहुंचेगी.

वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री वेणुगोपाल के दिल्ली जाने पर पूर्व सांसद बद्री जाखड़ ने कहा कि वो आलाकमान सोनिया गांधी के पास यहां की रिपोर्ट लेकर गए थे. वहां से जो भी फैसला आएगा, वह मान्य होगा.

जैसलमेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को विशेष विमान से जैसलमेर से जयपुर लौट आए हैं. वहीं इस दौरान CM गहलोत ने मीडिया से बात तो नहीं की लेकिन पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने दावा करते हुए कहा कि जब फ्लोर टेस्ट होगा तो सचिन पायलट गुट के 19 विधायकों में से भी कई विधायक उन्हें वोट देंगे.

बद्रीराम जाखड़ का बड़ा बयान

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को होटल सूर्यगढ़ से जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वे जयपुर के लिए विशेष विमान से जयपुर पहुंचे हैं. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, विधायक संयम लोढ़ा और महेंद्र चौधरी भी राजधानी आए हैं.

यह भी पढ़ें. LIVE : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे जयपुर एयरपोर्ट, कई मंत्री भी हैं साथ

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने रविवार को जैसलमेर में होटल सूर्यगढ़ में विधायक दल की बैठक की थी. वहीं मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर सोमवार को मीडिया से बातचीत नहीं की. मुख्यमंत्री के काफिले से पहले उनकी अगुवाई करने के लिए कांग्रेस के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ भी सिविल एयरपोर्ट पहुंचे और मुख्यमंत्री के रवाना होने के बाद बाहर आकर मीडिया से रूबरू हुए. जाखड़ ने कहा कि हालांकि, वह रविवार को विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं थे लेकिन उसमें एक बात पर जरूर चर्चा हुई है कि कांग्रेस के पास बहुमत है.

BJP पर लगाया आरोप

साथ ही उन्होंने कहा सचिन पायलट सहित अन्य बागी विधायकों को लेकर कहा कि उनको मुख्यमंत्री का पद चाहिए या कोई और पद इसपर अंतिम फैसला आलाकमान करेगी और आलाकमान जो फैसला करेगी वो सबको मंजूर होगा. वहीं जाखड़ ने BJP को घेरते हुए कहा कि भाजपा वाले कहते थे कि कांग्रेस बाड़ेबंदी कर रही है लेकिन बाड़ेबंदी तो BJP वाले कर रहे हैं. वे अपने विधायकों को राजस्थान के बाहर ले गए, हम अपने प्रदेश में तो हैं.

यह भी पढ़ें. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का कार्यकाल आज होगा पूरा, बीजेपी ने साधा निशाना

पूर्व सांसद ने इस दौरान BJP पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के पास बहुमत नहीं है. फिर भी वे पैसों के बल पर विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. जब फ्लोर टेस्ट होगा तो उनके 103 विधायकों के अलावा सचिन पायलट गुट के 19 विधायकों में से भी कई विधायक उन्हें वोट देंगे, उन्हें उम्मीद है कि यह संख्या 110-111 तक पहुंचेगी.

वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री वेणुगोपाल के दिल्ली जाने पर पूर्व सांसद बद्री जाखड़ ने कहा कि वो आलाकमान सोनिया गांधी के पास यहां की रिपोर्ट लेकर गए थे. वहां से जो भी फैसला आएगा, वह मान्य होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.