पोकरण (जैसलमेर). लाठी क्षेत्र के भादरिया गांव के समीप उत्तर दिशा में मंगलवार शाम को अज्ञात कारणों से लगी आग में लगभग तीन किलोमीटर के दायरे में लगी घास जलकर राख हो गई. वहीं गनीमत यह रही कि आग लगने के दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के भादरिया गांव के पास उत्तर दिशा में स्थित जंगल में मंगलवार शाम को अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई. उसके बाद जंगल में सूखी हुई घास लगे होने के कारण थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण करते हुए लगभग तीन किलोमीटर के दायरे में उगी हुई घास को चपेट में ले लिया. बता दें कि आग की लपटों को देखकर यहां पर गायों को चरा रहे चरवाहों ने इस घटना की सूचना जगदंबा सेवा समिति के सचिव जुगल किशोर आसेरा को दी.
पढ़ें: ट्रक चालक और खलासी पर जानलेवा हमला, 38 लाख रुपए लूट ले गए बदमाश
सूचना मिलने पर जुगल किशोर असेरा के नेतृत्व में जगदंबा सेवा समिति के व्यवस्थापक पप्पू सिंह भाटी, कंवर सिंह भाटी, तनेराव सिंह, गंगा सिंह, चंदन सिंह, डूंगर सिंह और विनोदा राम सहित आसपास के ग्रामीण ट्रैक्टर, पानी की टंकियां लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आग पर पानी और रेत डालकर दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. वहीं गनीमत यह रही कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई.