पोकरण (जैसलमेर). पोकरण नगरपालिका के चुनाव में कांग्रेस पार्टी सभी वार्डों में अपने जिताऊ के साथ साथ टिकाऊ प्रत्याशियों की तलाश कर उन्हें ही टिकट वितरण करेगी. यह बात नगरपालिका चुनाव के कांग्रेस पर्यवेक्षक श्रवण पटेल ने फतेह मंजिल में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि पूर्व में नगरपालिका में कांग्रेस का बोर्ड था. लेकिन विधानसभा में बीजेपी के विधायक थे, जिसके कारण तीन साल तक नगरपालिका में विकास कार्य नहीं हो पाए. लेकिन कांग्रेस विधायक के बनते ही पोकरण शहर में विकास की गंगा बहने लगी है, जिसके कारण लोगों को भी कांग्रेस पार्टी से काफी उम्मीद है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पहले की गई गलतियों को दोहराया नहीं जाएगा. साथ ही वार्डों से प्रत्याशियों के आवेदन लिए जा रहे हैं. वहीं एक ही वार्ड में दो कांग्रेस के दावेदारों के टिकट मांगने पर सर्वे किया जाएगा और सर्वे के आधार पर टिकट वितरण कार्य किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: जैसलमेर में बर्ड फ्लू की पुष्टि, मृत पाए गए कौओं में दो की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री और विधायक शाले मोहम्मद ने कहा कि कांग्रेस आमजन से जुड़ी हुई पार्टी है. साथ ही कांग्रेस हमेशा ही लोगों की सेवा के लिए अग्रसर है. कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में किए गए वादों में से 80 प्रतिशत वादों को पूर्ण कर लिया है और 20 प्रतिशत वादे अभी भी लाइन में हैं, जिन्हें जल्द ही पूर्ण कर आमजन को सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.
उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षकों के जरिए प्रत्येक वार्डों में कांग्रेस के जिताऊ और टिकाऊ प्रत्याशियों का चयन किया जा रहा है. उसके पश्चात टिकट वितरण किया जाएगा. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य और पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने कहा कि कांग्रेस के कर्मठ, ईमानदार कार्यकर्ता को ही टिकट का वितरण किया जाएगा.