पोकरण (जैसलमेर). आपातकालीन समय में मरीजों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली 108 एंबुलेंस इन दिनों ऑक्सीजन को लेकर तरस रही है. क्षेत्र में पिछले 10 दिन से 108 एंबुलेंस बिना ऑक्सीजन के सड़कों पर दौड़ते हुए अपनी सेवाएं दे रही है.
अधिकारियों ने कई बार ऑक्सीजन नहीं होने को लेकर जिला कलेक्टर, सीएमएचओ को सूचित किया. लेकिन अभी तक ऑक्सीजन सप्लाई नहीं हुई है. क्षेत्र में संचालित हो रही 108 एम्बुलेंस में ऑक्सीजन नहीं होने के कारण रेफर के दौरान मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गौरतलब है कि 108 एम्बुलेंस पोकरण - फलसूंड़ - सांकड़ा - लाठी - भणियाणा पीएचसी व सीएचसी पर संचालित हो रही है. गंभीर बिमारी के मरीजों व दुर्घटना के दौरान घायलों को तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाने तथा गंभीर हालत होने पर जोधपुर रेफर करने पर 108 एम्बुलेंस से ले जाया जाता है. 108 एम्बुलेंस में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था रहती है, ताकि रास्ते में मरीज की तबीयत बिगड़ने पर उसे ऑक्सीजन दी जा सके. लेकिन, वर्तमान में ऑक्सीजन की किल्लत होने के कारण बिना ऑक्सीजन के ही 108 एंबुलेंस दौड़ रही है.
कालू खान ने दिए तीन सिलेंडर
ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए सरपंच लगातार इसकी व्यवस्था के लिए कार्य कर रहे हैं. फलसुंड सरपंच के एक फोन पर कालू खान ने तीन सिलेंडर फलसुंड पहुंचाए.
पढ़ें- राजस्थान में रेंग रहा है 18+ वैक्सीनेशन...5 दिन में लगे महज 1.50 लाख टीके
कोरोना पर सतर्कता की बजाए बरत रहे लापरवाही
कोरोना पर सतर्कता की बजाए पोकरण में लापरवाही का आलम दिखाई दे रहा है. रेड़ अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा चल रहा पुलिस गश्त कर रही पुलिस के जवान कोरोना के कहर में भी मुस्तैद नजर आ रहे हैं. पुलिस लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके बाद भी जगह-जगह लोगों की ओर से कोविड गाइडलाइन की धज्जियां खुलेआम उड़ाई जा रही हैं.