जैसलमेर. राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के पुलिस बेड़े में किए गए बड़े फेरबदल के तहत जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक के रूप में अजय सिंह को जिम्मेदारी दी गई है. एसपी अजय सिंह ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया. जैसलमेर के एसपी कार्यालय में पदभार ग्रहण करने के साथ ही उन्होंने जिले की कानून व्यवस्था को लेकर अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों और पत्रकारों से फीडबैक लिया, जिससे सरहदी जिले की पुलिसिंग को और अधिक मजबूत और प्रभावी बनाया जा सके.
वहीं, कार्यग्रहण से पहले एसपी अजय सिंह ने विश्व विख्यात बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए और जिले में अमन-चैन की कामना की. इसके बाद एसपी ऑफिस पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. एसपी सिंह ने बताया कि वो जनसुनवाई को प्राथमिकता देंगे, जिससे पुलिस के प्रति लोगों के मन में विश्वास बढ़ाया जा सके.
पढ़ें: RUHS अस्पताल की दूसरी मंजिल से नीचे कूदा कोरोना पॉजिटिव मरीज, मौत
पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से रूबरू हुए एसपी अजय सिंह ने बताया कि जैसलमेर जिला भारत-पाक सीमा पर बसा होने के कारण बेहद महत्वपूर्ण स्थान रखता है. ये एक पर्यटन नगरी है. साथ ही यहां पवन और सौर ऊर्जा उत्पादन के चलते भी देशभर की निगाह इस जिले पर रहती है. ऐसे में यहां पर कानून व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि वो सीआईडी एसएसबी में पुलिस अधीक्षक पद पर रह चुके हैं. इसलिए उन्हें जैसलमेर जिले के सीमावर्ती इलाकों का पहले से ही अनुभव है. उन्होंने कहा कि अब जैसलमेर पुलिस अधीक्षक के रूप में जिले में तैनात विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के साथ तालमेल बैठाते हुए सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करने का प्रयास करेंगे, जिससे देश की सुरक्षा को और अधिक बेहतर बनाया जा सके.
पढ़ें: विधायकों से कभी भी खाली करवाए जा सकेंगे आवास, नए नियम जारी
एसपी सिंह ने बताया कि कोविड-19 के चलते फिलहाल जैसलमेर में पर्यटन व्यवसाय ठप पड़ गया है. लेकिन, जब भी पर्यटन गतिविधियां आरंभ होंगी, तब सैलानियों की सुरक्षा और सुविधा के बेहतर प्रबंध किए जाएंगे. पवन और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों के बारे में उन्होंने कहा कि इन संयंत्रों में चोरी की वारदातें अधिक होती है, जो कि यहां आने वाले नए निवेशकों को हतोत्साहित करती हैं. ऐसे में उनकी प्राथमिकता रहेगी कि पवन और सौर ऊर्जा संयंत्रों में होने वाले अपराधों पर पूरी तरह से नकेल कसी जा सके. एसपी सिंह ने बताया कि जिले में होने वाले सभी तरह के अपराधों पर लगाम लगाने का प्रयास जैसलमेर पुलिस द्वारा किया जाएगा.
जनसुनवाई को बनाया जाएगा बेहतर
एसपी अजय सिंह ने बताया कि कई बार वारदात होने पर आमजन पुलिस के पास नहीं आते हैं या फिर पुलिस के प्रति उनके मन में भय होता है. ऐसे में वो अपने कार्यालय में नियमित रूप से जनता से रूबरू होंगे और आमजन में अधिक से अधिक विश्वास पैदा करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि जैसलमेर के किसी भी कोने से कोई भी व्यक्ति उनसे मिलकर अपनी समस्या बता सकता है और वो उस समस्या पर निश्चित समय में कार्रवाई भी करेंगे, जिससे लोग पुलिस को अपना साथी समझें.