जैसलमेर. स्वर्णनगरी जैसलमेर का पर्यटन व्यवसाय जो पिछले काफी लंबे समय से कोरोना के चलते ठप्प पड़ा था. जिसके चलते प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पर्यटन से जुड़े लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी लेकिन अब पर्यटन व्यवसायियों के लिए अच्छी खबर है.
जहां शनिवार को लगभग सात महीनों से बंद रेल सेवा फिर से शुरू हो गई है. वहीं कल से यानि रविवार से स्पाइस जेट की हवाई सेवा भी सुचारु होने वाली है. गौरतलब है कि स्पाइसजेट करीब सात महीने बाद जैसलमेर से अपनी सेवाएं शुरू कर रही है. ऐसे में स्पाइसजेट की हवाई सेवा शुरू होने के चलते फिर से पर्यटन नगरी जैसलमेर देश के इन महानगरों से सीधा जुड़ जाएगा.
जिससे दीपावली के त्योहार पर अच्छी बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद है. जिससे आने वाले दिनों में जैसलमेर के पर्यटन को फिर से पंख लगने की उम्मीदें हैं. जानकारी के अनुसार 25 अक्टूबर से स्पाइस जेट की विमान सेवा देश की राजधानी दिल्ली, मुम्बई व अहमदाबाद के लिए नियमित हवाई सेवा शुरू करने जा रहा है. इस दौरान मुम्बई व दिल्ली के लिए 180 सीटर बोईंग और अहमदाबाद के लिए 80 सीटर विमान उड़ान भरेगा.
पढ़ें: जैसलमेर के शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में इस साल नहीं होगा रावण दहन, प्रशासन ने लगाई रोक
वर्तमान में ट्रूजेट कंपनी की ओर से रोजाना अहमदाबाद के लिए विमान सेवा का संचालन किया जा रहा है. स्पाइसजेट की ओर से मुंबई से दोपहर 12:10 बजे उड़न भर कर विमान 1:50 तक यहां आएगा, जो कि वापसी के लिए दोपहर 2:30 बजे जैसलमेर से उड़ान भरेगा और 4:10 पर अपने गंतव्य तक पहुंचेगा.
इसी तरह से दिल्ली से जैसलमेर के लिए दोपहर 2:30 बजे विमान उड़ेगा और 4:10 बजे यहां उतरेगा. वापसी में जैसलमेर से शाम 4:50 बजे उड़कर 6:35 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरेगा. साथ ही अहमदाबाद से दोपहर 2:20 बजे उड़कर 4:15 पहुंचेगा और वापसी में शाम 4:45 बजे यह विमान उड़ान भरकर 6:30 बजे वहां पहुंचेगा.