जैसलमेर. कोरोना महामारी के बीच कई लोग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विभिन्न प्रकार की भ्रामक और गलत जानकारी और फेक न्यूज साझा कर रहें है. जिसके बाद लोगों में कई प्रकार के संशय उत्पन्न हो जाते है. ऐसे ही गुरुवार को जैसलमेर जिले में भी सोशल मीडिया पर संक्रमित प्रवासी से संबंधित कुछ जानकारियां वायरल हो रही थी,.जिसको लेकर जिला प्रशासन ने एक प्रेस नोट जारी किया है. जिसमें यह बताया गया है कि ये सभी जानकारी गलत है. इस प्रकार की पोस्ट साझा करने से बचे अन्यथा कार्रवाई की जाएगी.
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि सोशल मीडिया पर फेक न्यूज सहित भ्रामक और गलत जानकारी साझा करने वालों को पर पुलिस की नजर है. कोई बिना पुख्ता जानकारी के कोरोना से संबंधित कुछ भी सोशल मीडिया पर वायरल न करें. अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
कलेक्टर मेहता ने कहा कि जिले में कोरोना से संबंधित हर प्रकार की जानकारी प्रतिदिन जन सूचना एवं संपर्क कार्यालय जैसलमेर के जरिये उपलब्ध करवाई जाती है. इसके अतिरिक्त कोई भी कोरोना से सम्बंधित जानकारी सक्षम अधिकारी से बिना पुख्ता किये शेयर न. करें. जिला कलेक्टर मेहता ने आमजन से अपील की है कि वर्तमान स्थितियों में सभी अपना फर्ज निभाये और सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट शेयर करने से बचें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें.