जैसलमेर. जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देश पर आरएएस अधिकारियों के नेतृत्व में गठित तीन दलों ने तीन स्थानों पर औचक निरीक्षण कर झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की. साथ ही इनमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के अधिकारी भी शामिल रहे. वहीं नीम-हकीमों के विरुद्ध हुई इस कार्रवाई से जिले में क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मच गया. कार्रवाई के दौरान तीन क्लिनिकों को सीज किया गया.
कार्रवाई के लिए गठित तीनों ही दलों ने जिले में तीन स्थानों पर आकस्मिक सर्च और निरीक्षण की कार्रवाई की. मौके पर चिकित्सा कार्य करने से संबंधित किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज नहीं होने पर तीनों ही क्लीनिकों को सील कर दिया गया. इन तीनों क्लीनिकों पर मरीज भेज कर डिकॉय ऑपरेशन की पूरी कार्रवाई अमल में लाई गई और उसके बाद इन्हें सीज करने की कार्रवाई की गई.
पढ़ेंः हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी, लेकिन कॉलेज में पढ़ाने के लिए फैकल्टी का संकट
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि इन तीनों ही क्लिनिकों के मामले में नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. साथ ही जिले में नीम-हकीमों के खिलाफ इसी प्रकार की रोजाना कार्रवाई विशेष अभियान चलाकर पूरे माह की जाएगी और इसके बाद भी जिले में नीम-हकीमों के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी.
नमित मेहता ने जिलेवासियों से अपील की है कि अपने क्षेत्र में इस प्रकार नीम-हकीमों की जानकारी सामने आने पर निरीक्षण दलों को जानकारी दें, ताकि जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके.