जैसलमेर. जिले में रविवार देर शाम तेज आंधी चली. जिससे ऐतिहासिक 864 वर्ष पुराने सोनार दुर्ग के अखैपोला के दरवाजे का एक हिस्सा गिर गया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तेज आंधी के चलते यह दरवाजा जिस समय गिरा उस समय इसके आसपास कई लोग मौजूद थे. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और किसी को चोटें नहीं आई.
गौरतलब है कि जैसलमेर के सोनार किले का निर्माण 1156 ईस्वी में तत्कालीन महारावल राव जैसल ने त्रिकूट पहाड़ी पर करवाया था. इसके प्रवेश द्वार को सबसे अधिक मजबूती प्रदान की गई थी. जिसकी बदौलत कोई भी शासक इसे भेद नहीं पाया और इस किले को जीत नहीं पाया, लेकिन आज तेज आंधी की मार यह दरवाजा सहन नहीं कर पाया और उसका एक हिस्सा गिर गया.
बता दें कि विश्व प्रसिद्ध सोनार किला 864 वर्ष बाद भी उसी स्थिति में है और प्रतिवर्ष लाखों सैलानी इसे देखने देश और विदेश से आते हैं. हालांकि पूर्व में दुर्ग के कुछ हिस्सों में दरारें आई थी. जिसका भारतीय पुरातत्व विभाग और राजपरिवार द्वारा समय -समय पर मरम्मत करवाई गई.
पढ़ेंः जयपुर Central Jail और डिस्ट्रिक्ट जेल में कोरोना का कहर, RAC के एक जवान की मौत
इतिहासकारों का मानना है कि इस किले के निर्माण में चूने का प्रयोग नहीं किया गया है और केवल पत्थरों के बीच विशेष प्रकार के जोड़ देकर इसे बनाया गया है. जो उस समय की अनूठी स्थापत्य कला को प्रदर्शित करती है.