जैसलमेर. दिल्ली से जैसलमेर घूमने आए विदेशी सैलानियों की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब सामने से आ रही एक बाइक को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई और एक नाले में फंस गई. बस में 24 से अधिक विदेशी सैलानी सवार थे.
जानकारी के अनुसार बस जैसलमेर के सोनार किले का भ्रमण करके निकली ही थे. तभी नगर परिषद के सामने मोड़ पर अचानक एक मोटरसाइकिल चालक बस के सामने आ गया. जिसे बचाने के चलते बस अनियंत्रित होकर पास बने नाले में फंस गई. जिसके बाद बस को क्रेन की मदद से निकाला गया. सड़क दुर्घटना होने के बाद मौके पर भारी मात्रा में लोग एकत्रित हो गए. वहीं स्थानीय लोगों ने बस में सवार सैलानियों को बाहर निकाला. बस अनियंत्रित होकर जिस नाले में फंसी उस पर लगाए गए सीमेंट के स्लैब टूट गए. जिससे बस नाले के अंदर धंस गई. साथ ही नाले के पास बिजली का ट्रांसफार्मर भी लगा हुआ था.
यह भी पढ़ें. राजसमंद में भीषण सड़क हादसे में गर्भवती महिला समेत 4 की मौत, 20 से अधिक लोग घायल
इस सड़क दुर्घटना के चलते रोड जाम हो गया और दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और यातायात व्यवस्था को सुचारू किया. हालांकि, इस दुर्घटना में कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ है. बता दें कि इस मोड़ पर आए दिन ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती है, लेकिन यहां पर कोई विशेष व्यवस्थाएं नहीं की जा रही है. साथ ही जिस नाले में जाकर बस फंसी थी, उस पर सीमेंट के कच्चे स्लैब लगाए गए हैं. ये स्लैब क्यों लगाए गए हैं, यह भी जांच का विषय है क्योंकि आधे नाले पर पक्के पत्थर लगे हुए हैं.