ETV Bharat / state

जैसलमेरः 9 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, अस्पताल से किया गया डिस्चार्ज - राजस्थान न्यूज

जैसलमेर में माहेश्वरी हॉस्पिटल में भर्ती 9 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. जिसके बाद गुरुवार शाम उन सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर उनके घर भेज दिया गया है.

जैसलमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, Jaisalmer News, Rajasthan News, 9 कोरोना पॉजिटिव हुए डिस्चार्ज, 9 corona positive discharge
जैसलमेर में 9 कोरोना पॉजिटिव हुए नेगेटिव
author img

By

Published : May 29, 2020, 10:51 AM IST

जैसलमेर. जिले से काफी लंबे समय के बाद एक अच्छी खबर सामने आई है. माहेश्वरी हॉस्पिटल स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती 9 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. जिसके बाद गुरुवार शाम उन सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर उनके घर भेज दिया गया है.

गुरुवार शाम कलेक्टर नमित मेहता ने कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हुए लोगों से बातचीत की और उन्हें शुभकामनाएं दी. साथ ही कोरोना से जीत कर अपने परिवार के साथ घर लौट रही बच्ची को चॉकलेट दी और स्नेह जताया. इसके अलावा अस्पताल प्रशासन ने स्वस्थ होकर घर लौट रहे व्यक्तियों को फूलमाला पहनाई और ताली बजाकर खुशी से सभी को विदा किया. वहीं, कलेक्टर नमित मेहता ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशों का पूरी तरह पालन करने की भी हिदायत दी.

पढ़ेंः सतर्कता और सजगता के तालमेल से पिड़ावा में कोरोना चित...लोगों के खिले चेहरे

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल ने बताया कि, जिन 9 लोगों की रिपीट जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. उनमें सिपला और कनोई के 3-3, मोहनगढ़ के 2 और रामा गांव का एक संक्रमित शामिल है. इस अवसर पर कलेक्टर ने स्वस्थ हुए लोगों को आयुर्वेद विभाग द्वारा निर्धारित क्वाथ और औषधियों के पैकेट वितरित किए.

इस अवसर पर नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, चिकित्सा विभागीय जिला प्रभारी डॉ. देवेन्द्र सौंधी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. बुनकर, डॉ. रेवताराम पंवार, प्रभारी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामनरेश शर्मा, आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. चम्पा सोलंकी, डॉ. कविता मीणा, डॉ. गोपेश सागर, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी बलवीर तिवारी, वरिष्ठ अध्यापक पद्मसिंह राठौड़, मेल नर्स राजू चौधरी आदि उपस्थित थे.

जैसलमेर. जिले से काफी लंबे समय के बाद एक अच्छी खबर सामने आई है. माहेश्वरी हॉस्पिटल स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती 9 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. जिसके बाद गुरुवार शाम उन सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर उनके घर भेज दिया गया है.

गुरुवार शाम कलेक्टर नमित मेहता ने कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हुए लोगों से बातचीत की और उन्हें शुभकामनाएं दी. साथ ही कोरोना से जीत कर अपने परिवार के साथ घर लौट रही बच्ची को चॉकलेट दी और स्नेह जताया. इसके अलावा अस्पताल प्रशासन ने स्वस्थ होकर घर लौट रहे व्यक्तियों को फूलमाला पहनाई और ताली बजाकर खुशी से सभी को विदा किया. वहीं, कलेक्टर नमित मेहता ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशों का पूरी तरह पालन करने की भी हिदायत दी.

पढ़ेंः सतर्कता और सजगता के तालमेल से पिड़ावा में कोरोना चित...लोगों के खिले चेहरे

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल ने बताया कि, जिन 9 लोगों की रिपीट जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. उनमें सिपला और कनोई के 3-3, मोहनगढ़ के 2 और रामा गांव का एक संक्रमित शामिल है. इस अवसर पर कलेक्टर ने स्वस्थ हुए लोगों को आयुर्वेद विभाग द्वारा निर्धारित क्वाथ और औषधियों के पैकेट वितरित किए.

इस अवसर पर नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, चिकित्सा विभागीय जिला प्रभारी डॉ. देवेन्द्र सौंधी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. बुनकर, डॉ. रेवताराम पंवार, प्रभारी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामनरेश शर्मा, आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. चम्पा सोलंकी, डॉ. कविता मीणा, डॉ. गोपेश सागर, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी बलवीर तिवारी, वरिष्ठ अध्यापक पद्मसिंह राठौड़, मेल नर्स राजू चौधरी आदि उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.