जैसलमेर. जिले के लाठी क्षेत्र के धोलिया गांव में मंगलवार को 6 कौए मृत मिले हैं. बर्ड फ्लू से मौत की आशंका के चलते ग्रामीणों ने वन विभाग और पशुपालन विभाग को सूचना दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कलेक्ट कर उनका निस्तारण किया. धोलिया गांव में 2 अन्य पक्षी भी मृत मिले.
जानकारी के अनुसार धोलिया गांव में अलग-अलग स्थानों पर ग्रामीणो को मृत अवस्था में कौए और अन्य प्रजाति के पक्षियों के शव मिले. मृत कौओं की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही अखिल भारतीय विश्नोई सभा के तहसील संयोजक राधेश्याम विश्नोई और उनके साथियों सहित अन्य वन्यजीव प्रेमी मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना विभाग को दी. सूचना मिलने पर पशु पालन विभाग के उच्चाधिकारियों के आदेश पर पशु चिकित्सकों और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.
टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाकर मृत कौओं और दूसरे पक्षियों के शव कलेक्ट किए. टीम ने अलग-अलग स्थानों पर 6 कौए, 1 बुलबुल और 1 इंडियन रोलर पक्षी का शव बरामद किया. 3 पक्षियों के शव क्षत-विक्षत हो चुके थे. सभी मृत पक्षियों के शवों एकत्रित कर मौके पर ही उनका निस्तारण किया गया. इससे पहले नरसिंहों की ढाणी में पहली बार मृत कौए मिले थे, उसके बाद यह दूसरा मामला है.