ETV Bharat / state

जैसलमेरः कोरोना की दूसरी लहर के बीच पोकरण से राहत की खबर, सांकड़ा खंड में सिर्फ 598 कोरोना संक्रमित मरीज

जैसलमेर के पोकरण के सांकड़ा खंड में दिनों-दिन कोरोना के आंकड़े कम होते जा रहे है. जहां खंड में कुल 598 कोरोना संक्रमित मरीज ही रह गए है. जिससे विभाग के साथ लोगो ने भी राहत की सांस ली.

पोकरण के सांकड़ा में कोरोना मरीज हुए कम , Corona patients reduced in Pankaran's sankra
पोकरण के सांकड़ा में कोरोना मरीज हुए कम
author img

By

Published : May 29, 2021, 12:15 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). क्षेत्र के मरुधरा में कोरोना महामारी की दूसरी लहर को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. वहीं सांकड़ा खंड से एक राहत भरी खबर सामने आ रही है. जहां पिछले 20 दिनों से यहां कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार घटता जा रहा है. वहीं रिकवरी रेट भी बढ़ रही है.

पोकरण के सांकड़ा में कोरोना मरीज हुए कम

बीसीएमओ डॉ. लोंग मोहम्मद राजड़ ने बताया कि पोकरण शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की दूसरी लहर का संक्रमण अब कम है. कोरोना की दूसरी लहर में सभी प्रशासनिक विभागों ने आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य किया. वहीं आम नागरिकों ने भी सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रशासन का साथ दिया. जिससे संक्रमण की चेन तोड़ने में काफी हद तक मदद मिली.

उपजिला अस्तपाल में कुल 60 बेड, 10 कोरोना संक्रिमत मरीज भर्ती

पोकरण स्थित उपजिला अस्पताल के कोविड प्रभारी वरिष्ठ डॉ. परमेश्वर चौधरी ने बताया कि उपजिला अस्पताल में कोरोना काल में कुल 60 बेड तैयार किए गए है. जिसमे से 42 बेड पर ऑक्सीजन की सप्लाई चालू है. वहीं 18 बेड बिना ऑक्सीजन के है. डॉ. चौधरी ने बताया कि वर्तमान में अस्पताल में 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती है, वहीं 3 सस्पेक्टेड मरीज उपचाराधीन है. कुल 10 मरीज वर्तमान में चिकित्सालय में भर्ती है. उन्होंने बताया कि अब पोकरण चिकित्सालय में राहत की खबर है. उन्होंने बताया कि संकट की घड़ी में डॉक्टर सहित नर्सिंग कर्मचारी दिन-रात ड्यूटी पर अपना फर्ज अदा कर रहे है.

पढ़ें- सुसाइड करने से पहले विवाहिता ने बनाया Video: कांस्टेबल पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, परिजनों को Sorry बोल नहर में कूदी

सांकड़ा ब्लॉक खंड में अब 598 कोरोना संक्रमित मरीज, विभाग ने ली राहत

कोरोना की दूसरी लहर में शुरुआती दिनों में रिकॉर्ड तोड़ नए मरीज सामने आए. संक्रमण को रोकने के लिए चिकित्सा विभाग शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में लगातार टीमों की ओर से सर्वे, सैम्पलिंग के साथ होम आइसोलेशन किए गए मरीजों को मेडिकल किट वितरण सहित जागरूकता अभियान चलाकर निरन्तर कार्य करता रहा. बीसीएमओ डॉ. लोंग मोहम्मद राजड़ ने बताया कि अब सांकड़ा खंड में कुल 598 कोरोना संक्रमित मरीज ही रह गए है. जिससे विभाग के साथ लोगो ने भी राहत की सांस ली.

पोकरण (जैसलमेर). क्षेत्र के मरुधरा में कोरोना महामारी की दूसरी लहर को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. वहीं सांकड़ा खंड से एक राहत भरी खबर सामने आ रही है. जहां पिछले 20 दिनों से यहां कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार घटता जा रहा है. वहीं रिकवरी रेट भी बढ़ रही है.

पोकरण के सांकड़ा में कोरोना मरीज हुए कम

बीसीएमओ डॉ. लोंग मोहम्मद राजड़ ने बताया कि पोकरण शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की दूसरी लहर का संक्रमण अब कम है. कोरोना की दूसरी लहर में सभी प्रशासनिक विभागों ने आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य किया. वहीं आम नागरिकों ने भी सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रशासन का साथ दिया. जिससे संक्रमण की चेन तोड़ने में काफी हद तक मदद मिली.

उपजिला अस्तपाल में कुल 60 बेड, 10 कोरोना संक्रिमत मरीज भर्ती

पोकरण स्थित उपजिला अस्पताल के कोविड प्रभारी वरिष्ठ डॉ. परमेश्वर चौधरी ने बताया कि उपजिला अस्पताल में कोरोना काल में कुल 60 बेड तैयार किए गए है. जिसमे से 42 बेड पर ऑक्सीजन की सप्लाई चालू है. वहीं 18 बेड बिना ऑक्सीजन के है. डॉ. चौधरी ने बताया कि वर्तमान में अस्पताल में 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती है, वहीं 3 सस्पेक्टेड मरीज उपचाराधीन है. कुल 10 मरीज वर्तमान में चिकित्सालय में भर्ती है. उन्होंने बताया कि अब पोकरण चिकित्सालय में राहत की खबर है. उन्होंने बताया कि संकट की घड़ी में डॉक्टर सहित नर्सिंग कर्मचारी दिन-रात ड्यूटी पर अपना फर्ज अदा कर रहे है.

पढ़ें- सुसाइड करने से पहले विवाहिता ने बनाया Video: कांस्टेबल पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, परिजनों को Sorry बोल नहर में कूदी

सांकड़ा ब्लॉक खंड में अब 598 कोरोना संक्रमित मरीज, विभाग ने ली राहत

कोरोना की दूसरी लहर में शुरुआती दिनों में रिकॉर्ड तोड़ नए मरीज सामने आए. संक्रमण को रोकने के लिए चिकित्सा विभाग शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में लगातार टीमों की ओर से सर्वे, सैम्पलिंग के साथ होम आइसोलेशन किए गए मरीजों को मेडिकल किट वितरण सहित जागरूकता अभियान चलाकर निरन्तर कार्य करता रहा. बीसीएमओ डॉ. लोंग मोहम्मद राजड़ ने बताया कि अब सांकड़ा खंड में कुल 598 कोरोना संक्रमित मरीज ही रह गए है. जिससे विभाग के साथ लोगो ने भी राहत की सांस ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.