जैसलमेर. भारत-पाक सीमा पर स्थित जैसलमेर की किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में सोमवार को बीएसएफ की 50वीं अंतर सीमांत सपोर्ट वेपन शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. इस प्रतियोगिता की विधिवत शुरुआत डीआईजी सेक्टर नॉर्थ मुकेश कुमार सिंह ने किया. इस दौरान मौके पर बीएसएफ के आला अधिकारियों, जवानों सहित प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली विभिन्न टीमों के प्रतिभागी मौजूद रहे.
जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता आगामी 7 फरवरी तक चलेगी, जिसमें 81 एमएम मोर्टार और 7.62 एमएम मीडियम मशीन गन के मुकाबले आयोजित होंगे. प्रतियोगिता में बीएसएफ के 11 फ्रंटियर्स की टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें बीएसएफ के लगभग 700 जवान और अधिकारी शामिल हैं.
पढ़ें- कोटा में SSI की ओर से खेल प्रतियोगिता का आयोजन, लोकसभा स्पीकर ने लगाए चौके-छक्के
डीआईजी सेक्टर नार्थ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि राजस्थान फ्रंटियर और जैसलमेर के लिए यह गर्व की बात है कि इस प्रतियोगिता का आयोजन किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में हो रहा है. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के दौरान 3 फरवरी से 7 फरवरी तक किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में बीएसएफ के 11 सीमांतों की टीमें निर्धारित टारगेट पर सटीक और अचूक निशाना लगाकर अपने युद्ध कौशल का परिचय देंगे. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध हो, इसके लिए किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज पर सभी सुविधाओं से युक्त खेलगांव स्थापित किया गया है.
गौरतलब है कि किसी भी बल में सपोर्ट वेपन की बहुत अहमियत होती है और इस तरह की प्रतियोगिताएं जवानों में युद्ध कौशल एवं निपुणता को निखारने में अहम भूमिका निभाती है. पिछले वर्ष आयोजित हुई 49वीं सपोर्ट वेपन प्रतियोगिता में राजस्थान फ्रंटियर टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था. चांदमारी प्रतियोगिता का समापन 7 फरवरी को होगा.