पोकरण (जैसलमेर). जिले के पोकरण लंवा गांव से चोरी हुई 50 सोलर प्लेटें हनुमानगढ से चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद की गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लंवा गांव के सोलर प्लांट में हुई चोरी का मामला पुलिस थाना पोकरण में दर्ज किया गया था. जिसके साथ प्रोटेक्शन वारंट के तहत मुलजिम जोरावरसिंह, रावलसिंह और लालचंद जाट से पूछताछ करने पर उन्होंने चोरी की गई प्लेटें हनुमानगढ़ में बेचने की बात बताई.
जिसपर पुलिस ने टीम का गठन का किया. गठन में एएसआई धनाराम, हेड कांस्टेबल नारायणसिंह, कास्टेबल गजेन्द्र पालीवाल, जितेन्द्र पालीवाल ने हनुमानगढ जाकर 50 प्लेटें सोलर बरामद कर पुलिस थाने में जमा करवाई. पुलिस ने 50 सोलर प्लेट बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है.
पढ़ें: जैसलमेर: पोकरण में युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
रामदेवरा से गुजरात आ रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी, चार व्यक्ति घायल
पोकरण फलसूंड क्षेत्र के झलोडा फांटे के पास लोक देवता बाबा रामदेव के दर्शन करने के बाद रामदेवरा से लौट रहे गुजरात के श्रद्धालुओं की स्विफ्ट गाड़ी मंगलवार की सुबह हादसे का शिकार हो गई. तेज रफ्तार के कारण चालक स्विफ्ट गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और सड़क के नीचे उतरने से गाड़ी पलट गई. गाड़ी सवार चार श्रद्धालु घायल हो गए.
गाड़ी के पलटते ही उसमें सवार अंदर ही फंस गए. क्षेत्र के लोगों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया. वहीं, गाड़ी में सभी सवारियों को बाहर निकाला गया. साथ ही फलसूंड चिकित्सालय पहुंचाया और एक भी गंभीर हालात होने के कारण उन्हें जोधपुर रेफर किया और तीन लोगों का फलसूंड में उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी.