जैसलमेर. परमाणु नगरी पोकरण, जो देखते ही देखते कोरोना हॉट-स्पॉट बन गया था, अब इसके शिकंजे से बाहर निकलता दिखाई दे रहा है. जिले में अब तक सामने आए सभी 35 कोरोना संक्रमित मामले यहीं से हैं. लगातार एक के बाद एक नया मामला सामने आने के बाद भी जिला प्रशासन पुलिस और चिकित्सा विभाग ने संयम नहीं खोया और लगातार संक्रमण को रोकने के लिए दिन-रात कोशिश करता रहा.
नतीजा यह है कि जिले में अब संक्रमण की गति बहुत धीमी हो चुकी है और दो-चार दिन में ही कोई एक मामला सामने आ रहा है. राहत की बात ये भी है कि 35 में से 30 कोरोना संक्रमित जोधपुर में उपचार के बाद नेगेटिव पाए गए हैं. जिनमें से 29 स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं.
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताते है कि पोकरण में कोरोना का संक्रमण अब लगभग कंट्रोल में है और इसके लिए उन्होंने पुलिस, प्रशासन, चिकित्सा विभाग और सभी कोरोना वॉरियर्स की सराहना की है.
यह भी पढ़ें- Corona को मात देने वाले सबसे उम्रदराज शख्स को आज SMS अस्पताल से मिली छुट्टी
कलेक्टर मेहता ने कहा कि पोकरण कस्बे में जहां संक्रमण फैला है और जहां संभावना थी. वहां पूरी तहर से कर्फ्यू लागू है और लोगों ने भी इस दौरान अच्छा सहयोग किया है. जिसका असर भी अब नजर आने लगा है कि जिले में कोरोना के मामले बहुत कम आ रहे हैं और उम्मीद है कि बहुत जल्द जैसलमेर की कोरोनामुक्त होगा.
एक लाख व्यक्ति पर लगभग 250 सैंपल
कोरोना संक्रमण की गति को रोकने के लिए जैसलमेर जिले में प्रत्येक एक लाख व्यक्ति पर लगभग 250 से अधिक सैंपल लिए गए हैं. जो राज्य के अन्य जिलों से कई गुना अधिक है और सैम्पलिंग करने वाले राज्य के अग्रणी 5 जिलों में जैसलमेर जिला भी शामिल है. साथ ही यहां पर रेंडम जांच सैम्पल भी लगातार लिए जा रहे हैं.
मेहता का दावा है कि जिस प्रकार से लगातार अधिकतर सैंपल नेगेटिव आ रहे हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत कम ही संक्रमित मामले अब सामने आएंगे और जल्द ही जिले में कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह से काबू पा लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार ने प्रदेश में 6 साल बाद फिर लागू की ये टैक्स व्यवस्था
जैसलमेर की रिकवरी रेट बेहतर
प्रदेश में जैसलमेर की रिकवरी रेट काफी बेहतर है हालांकि जहां कम मरीज आए हैं. वहां रिकवरी गेट 100 प्रतिशत भी है. लेकिन मल्टीपल चेन वाले पोकरण में एक सप्ताह में 29 मरीज सामने आने के बाद इतनी जल्दी और 86 प्रतिशत रिकवरी करने का रिकार्ड बन चुका है.
35 में 30 की रिपोर्ट नेगेटिव
अब तक 35 संक्रमितों में से 30 की रिपोर्ट जांच में नेगेटिव पाए गए जाने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. ऐसे में उम्मीद है कि जोधपुर में पांच संक्रमित जिनका उपचार जारी है, वे भी जल्द स्वस्थ होकर वापस जैसलमेर लौटेंगे और जैसलमेर कोरोना की जंग बहुत जल्द जीतेगा.