जैसलमेर. जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती की धूमधाम से मनाई गई. बता दें कि इस मौके पर आज सुबह सोनार किले की तलहटी से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जो शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई गांधी दर्शन पहुंची. जहां मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके बाद वहीं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष समारोह का विधिवत शुभारंभ हुआ.
बता दें कि सर्वधर्म प्रार्थना सभा, प्रभात फेरी के साथ ही गांधीजी के प्रिय भजनों का आयोजन कराया गया और गांधी के प्रिय भजन वैष्णव जन ते ने कहिए गाया गया. स्कूली बच्चों ने शहर के मुख्य मार्गों से 'गांधी जी अमर रहे' नारों की गूंज के साथ प्रभात फेरी निकाली. वहीं जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों सहित कई लोगों ने सफाई अभियान चलाया और सभी ने मिलकर शहर के प्रमुख मार्गों की सफाई की.
वहीं अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग द्वारा सभी थानों में शान्ति समितियों की बैठक आयोजित करायी गई. साथ ही जिला कारागृह में जेल सम्वासियों के साथ कार्यक्रम आयोजित कराया गया.
पढ़ेंः स्काउट शिविर में खेलते समय गिरकर चोटिल हुआ छात्र, हाथ में फ्रैक्चर
गांधी जयंती के मौके पर वृहद स्तर पर महाविद्यालय एवं पुलिस लाईन में रक्तदान शिविर आयोजित किये गए. जिसमें पुलिस अधीक्षक किरण कंग सहित बडी तादाद में रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया. इस अवसर पर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, कलेक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक किरण कंग सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.