जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित की गई तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर नियुक्ति देने की मांग को लेकर प्रदेश के युवा बेरोजगारों ने कर्मचारी चयन बोर्ड के कार्यालय का घेराव किया. साथ ही सितंबर में होने वाली भर्ती परिक्षाओं को भी तय समय पर कराने की मांग रखी.
बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि अध्यापक भर्ती लेवल 1 और लेवल 2 का परिणाम जारी करने की मांग को लेकर नवनियुक्त अध्यक्ष से मुलाकात की है. बेरोजगारों ने मांग रखी कि 10 सितंबर तक अध्यापक भर्ती लेवल 2 का परीक्षा का परिणाम जारी किया जाए और लेवल 1 का परिणाम आज ही जारी किया जाए.
बोर्ड अध्यक्ष ने दिया आश्वासन : इस पर अध्यक्ष आलोक राज ने कहा है कि अभ्यर्थी जल्द अपना रिजल्ट, बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख पाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि वो एक ऐसा सिस्टम स्थापित करना चाहते हैं ताकि किसी भी बेरोजगार को यहां तक आने की आवश्यकता न पड़े. कोई भी अपनी शिकायत घर बैठ कर सके, और उसकी शिकायतों का निस्तारण किया जा सके.
शिक्षा मंत्री से भी मिली युवा प्रतिनिधिमंडल : कर्मचारी चयन बोर्ड के कार्यालय पर प्रोटेस्ट करने के बाद उपेन यादव के नेतृत्व में बेरोजगार युवाओं का पांच सदस्य प्रतिनिधिमंडल सचिवालय में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला और अधिकारियों से वार्ता करने पहुंचा. यहां उन्होंने भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी करने, नई भर्तियों की विज्ञप्ति जारी करने और पेंडिंग चल रहे रिजल्ट्स को जारी करने की मांग को प्रमुखता से उठाया.