जयपुर. मोहम्मद शाहिद के साथ कोर्ट परिसर में मारपीट को देख कर हड़कंप मच गया. कोर्ट में मौजूद वकीलों ने युवक को छुड़ाया. इसके बाद युवक ने कोर्ट रूम में छुपकर अपने आप को बचाया. कोर्ट में गवाही देने पहुंचे युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है.आमेर कोर्ट में गवाही देने पहुंचे जालूपुरा निवासी युवक मोहम्मद शाहिद रजा पर कुछ लोगों ने हमला कर मारपीट की. दरअसल आमेर कोर्ट में युवक किसी केस की गवाही देने के लिए पहुंचा था. लेकिन आरोपी पक्ष के लोगों ने युवक को गवाही देने से रोका. युवक गवाही देने से नहीं रुका तो आरोपी पक्ष के लोगों ने युवक पर हमला कर मारपीट शुरू कर दी.
इसके बाद पीड़ित युवक ने आमेर थाने में मामला दर्ज करवाया है, और कोर्ट से सुरक्षा की गुहार भी लगाई है. इस तरह कोर्ट परिसर में एक गवाह के साथ मारपीट होना सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है. आमेर एडवोकेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए कोर्ट से अपील की है. आमेर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. आमेर एडवोकेट्स बार के अध्यक्ष गंगासहाय शर्मा ने बताया कि आमेर कोर्ट परिसर में कुछ लोग एक गवाह के साथ मारपीट कर रहे थे. जिसको वकीलों ने बीच-बचाव कर छुड़ाया. इसके बाद आरोपियों ने वकीलों को भी कोर्ट से बाहर निकलने पर मारपीट करने की धमकी दे डाली.