चाकसू (जयपुर). राजधानी जयपुर के शिवदासपुरा एरिया में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर शिवदासपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. मृतक के पास से उसका आधार कार्ड मिला है. जिसके अनुसार उसका नाम विजय कुमार भारती है और उसके पिता का नाम रामऔतार प्रसाद है. जिसकी उम्र 20 साल और वह कुशीनगर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला था.
जानकारी के मुताबिक शिवदासपुरा क्षेत्र के नया नगर मथुरावाला रेलवे ट्रैक के पास अचानक एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसका सिर व धड़ अलग अलग हो गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. प्रथम दृष्टया सुसाइड का मामला लग रहा है. पुलिस ने वारदात स्थल की पूरी वीडियोग्राफी करवाकर लाश को अपने कब्जे में ले लिया है.
पढ़ें आगरा से ड्यूटी कर लौट रहे रेलवे कर्मचारी की ट्रैक के पास मिली लाश, हादसे का अंदेशा
थाना प्रभारी दौलत राम गुर्जर ने बताया कि मृतक की जेब से उसका आधार कार्ड मिला है. जिसके आधार पर ही युवक के शव की शिनाख्त हो पाई है. फिलहाल पुलिस ने शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. आधार कार्ड से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने युवक के परिजनों को उसकी मौत की सूचना दे दी है. अब परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस के सामने सवाल यह है कि युवक कुशीनगर युपी का रहने वाला था. वह यहां कैसे और किन कारणों से आया था. आखिर ऐसी क्या वजह थी कि वह रेलवे ट्रैक के पास पहुंचा.