जयपुर. केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस सड़क पर उतरेगी. राष्ट्रीय युवा कांग्रेस और प्रदेश युवा कांग्रेस की ओर से 20 जनवरी से रोजगार दो, न्याय दो अभियान चलाया जाएगा. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी है.
यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कठपुतली की तरह काम कर रहे हैं और सरकार दिल्ली से चल रही है. राजीव गांधी युवा मित्रों को हटाया जा रहा है. चिरंजीवी योजना को आयुष्मान में बदलने की बात कर रहे हैं. जिससे बीपीएल के अलावा अन्य परिवारों को फायदा नहीं मिलेगा. आमजन से जुड़ी योजनाओं को बंद करने का काम भाजपा सरकार कर रही है. इसी को लेकर युवा कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी और डोर टू डोर रोजगार दो, न्याय दो अभियान चलाएंगे. उन्होंने कहा कि 20 जनवरी से जिला, संभाग और विधानसभा में सरकार को घेरेंगे.
रोजगार का न्याय मांग रहा है युवा: युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरू बोले कि राहुल गांधी मणिपुर से मुंबई तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं. युवा रोजगार का न्याय मांग रहे हैं. इस मुद्दे को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय युवा कांग्रेस और प्रदेश युवा कांग्रेस रोजगार दो, न्याय दो मुहिम चला रही है. इस मुहिम से हम युवाओं की आवाज बनना चाहते हैं, हम सड़कों पर आएंगे. हम ग्राम पंचायत से लेकर हर वार्ड में जाएंगे. विधानसभा को घेरेंगे और रोजगार का मुद्दा उठाकर राजस्थान और केंद्र सरकार से न्याय मांगेंगे.
पढ़ें: बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा का कांग्रेस पर निशाना, बोले- राम के नाम से 'राक्षस' भागते हैं
हम राम में दिल से रखते हैं आस्था: राम मंदिर के सवाल पर कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के नेताओं की एक ही सोच है कि राम सबके हैं. महात्मा गांधी को बीजेपी के ही परिवार के लोगों ने गोली मारी. गोली लगने के बाद उनके आखिरी शब्द थे...हे राम. महात्मा गांधी सबसे बड़े कांग्रेसी थे. जब सामने वाले ने गोली मारी तो भी उनके जुबान पर राम का नाम था. हम राम नाम का इस्तेमाल सिर्फ राजनीतिक प्रयोग के लिए नहीं करते, दिल से आस्था रखते हैं.
पढ़ें: Youth Congress Protest: मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, युवा कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस
जनता के दुखों का इलाज है रामराज्य: कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि वह राम राज्य में विश्वास करते हैं. क्या है रामराज्य? रामराज्य है जनता के दुखों का इलाज. जनता का हित किसमें है. आप नौकरी के मंदिर को उजाड़ोगे, पब्लिक सेक्टर को बर्बाद करोगे, सरकारी भर्तियां बर्बाद करोगे, नौकरियों के मंदिर का नाश करोगे तो यह राम राज्य नहीं है. शिक्षा के मंदिर जो सरकारी बजट से चलते हैं. जहां गरीब और आम परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं. उनका बजट कम करके प्राइवेट यूनिवर्सिटी को बढ़ावा दोगे, फीस बढ़ाओगे तो शिक्षा के मंदिरों को तोड़ रहे हो.