ETV Bharat / state

घर के पास खाली खेत में शौच करने गई महिला से गैंगरेप, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती - Gangrape case filed in Jaipur

जयपुर के मुहाना थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दो लोगों ने मारपीट कर गैंगरेप कर (woman gangraped in Jaipur) दिया. मंगलवार शाम को पीड़िता शौच करने के लिए घर के पास ही खेत में गई थी. इस दौरान अज्ञात लोग आए और मारपीट कर उससे जबरन गैंगरेप किया. पीड़िता को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे महिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

woman gangraped in Jaipur, admitted to hospital after the incident
घर के पास खाली खेत में शौच करने गई महिला से गैंगरेप, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 10:26 PM IST

Updated : Dec 20, 2022, 11:20 PM IST

जयपुर. राजधानी के मुहाना इलाके में मंगलवार शाम एक 35 वर्षीय महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. दो अज्ञात व्यक्तियों ने खेत में महिला के साथ मारपीट कर सामूहिक दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गए. इसके बाद परिजन पीड़िता को एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे सांगानेरी गेट महिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया. जहां पर पीड़िता का इलाज जारी (woman admitted to hospital after gangrape) है. पीड़िता के पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने गैंगरेप का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

एसीपी मानसरोवर हरिशंकर यादव ने बताया कि अपने तीन बच्चों के साथ रहने वाली 35 वर्षीय पीड़िता के घर में रखी टंकी में मंगलवार शाम पानी खत्म हो गया. जिसके चलते पीड़िता घर के पास एक खाली खेत में शौच के लिए गई. इसी दौरान वहां दो अज्ञात व्यक्ति आए और पीड़िता के साथ छेड़छाड़ करने लगे. जब पीड़िता ने आरोपियों का विरोध किया तो एक आरोपी ने पीड़िता के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. फिर डरा धमका कर उसके साथ जबरन सामूहिक दुष्कर्म किया.

पढ़ें: ग्वालियर की महिला से धौलपुर में गैंगरेप, दो पार्षद और पूर्व पार्षद पर लगाया आरोप

घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. जैसे ही पीड़ित के परिवार के सदस्यों को इस बात की जानकारी मिली तो वह पीड़िता को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे. अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पीड़िता की हालत गंभीर होने पर उसे सांगानेरी गेट महिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया. घटना को देखते हुए पुलिस की टीम घटनास्थल पर गई और मौके से सबूत जुटाए.

पढ़ें: Gangrape in Bharatpur: देवरों ने भाभी के साथ किया गैंगरेप, पति गया था काम पर

इस दौरान पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाया. आरोपियों की तलाश में डॉग स्क्वायड की टीम भी सर्च करती रही लेकिन एक लोकेशन पर जाने के बाद उसके आगे आरोपियों की कोई जानकारी डॉग स्क्वायड टीम नहीं जुटा सकी. वहीं मेडिकल में भी पीड़िता के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर आरोपियों का सुराग लगाने में जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी के मुहाना इलाके में मंगलवार शाम एक 35 वर्षीय महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. दो अज्ञात व्यक्तियों ने खेत में महिला के साथ मारपीट कर सामूहिक दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गए. इसके बाद परिजन पीड़िता को एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे सांगानेरी गेट महिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया. जहां पर पीड़िता का इलाज जारी (woman admitted to hospital after gangrape) है. पीड़िता के पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने गैंगरेप का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

एसीपी मानसरोवर हरिशंकर यादव ने बताया कि अपने तीन बच्चों के साथ रहने वाली 35 वर्षीय पीड़िता के घर में रखी टंकी में मंगलवार शाम पानी खत्म हो गया. जिसके चलते पीड़िता घर के पास एक खाली खेत में शौच के लिए गई. इसी दौरान वहां दो अज्ञात व्यक्ति आए और पीड़िता के साथ छेड़छाड़ करने लगे. जब पीड़िता ने आरोपियों का विरोध किया तो एक आरोपी ने पीड़िता के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. फिर डरा धमका कर उसके साथ जबरन सामूहिक दुष्कर्म किया.

पढ़ें: ग्वालियर की महिला से धौलपुर में गैंगरेप, दो पार्षद और पूर्व पार्षद पर लगाया आरोप

घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. जैसे ही पीड़ित के परिवार के सदस्यों को इस बात की जानकारी मिली तो वह पीड़िता को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे. अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पीड़िता की हालत गंभीर होने पर उसे सांगानेरी गेट महिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया. घटना को देखते हुए पुलिस की टीम घटनास्थल पर गई और मौके से सबूत जुटाए.

पढ़ें: Gangrape in Bharatpur: देवरों ने भाभी के साथ किया गैंगरेप, पति गया था काम पर

इस दौरान पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाया. आरोपियों की तलाश में डॉग स्क्वायड की टीम भी सर्च करती रही लेकिन एक लोकेशन पर जाने के बाद उसके आगे आरोपियों की कोई जानकारी डॉग स्क्वायड टीम नहीं जुटा सकी. वहीं मेडिकल में भी पीड़िता के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर आरोपियों का सुराग लगाने में जुटी हुई है.

Last Updated : Dec 20, 2022, 11:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.