चाकसू (जयपुर). चाकसू में सोमवार सुबह निमोडिया रोड पर एक सड़क हादसा हो गया. सुबह करीब 8 बजे लक्ष्मी देवी और उनके पति ओमप्रकाश सेन इलाज कराने के लिए बाइक से निमोडिया गांव जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि लक्ष्मी देवी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
इस हादसे में महिला का पति और पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए घायलों को चाकसू के सेटेलाइट अस्पताल भेजा. दोनों की हालत गंभीर होने पर जयपुर भेज दिया गया.
थानाधिकारी बृजमोहन कविया ने बताया, कि पिकअप गाड़ी जब्त कर ली गई है. चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने और दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.