जयपुर. राजधानी के सचिवालय में एक कंप्यूटर एजेंसी में काम करने वाली महिला ने अपने सीनियर पर अश्लीलता करने, बिना काम कैबिन में बुलाने और रोकने का आरोप लगाया है. महिला का यह भी कहना है कि वह उस पर कॉफी के बहाने बाहर चलने का दवाब बनाता है और मना करने पर नौकरी से निकलवाने की धमकी भी दे रहा है. इसे लेकर महिला ने अशोक नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.
अशोक नगर थानाधिकारी विक्रम सिंह के अनुसार, सचिवालय में एक कंप्यूटर एजेंसी के मैनेजर पर वहीं की एक महिला कर्मचारी ने अश्लीलता और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है. इस 31 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया है कि उसका मैनेजर बिना काम कैबिन में बुलाता है, बिना वजह अकेले रोककर रखता है और अश्लील बातें करता है. ऑफिस के बाद कॉफी के बहाने बाहर चलने का भी उस पर वह दबाव बनाता है और मना करने पर नौकरी से हटवाने तक की भी धमकी दी जा रही है. महिला का आरोप है कि मैनेजर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है.
पढ़ें: बास्केटबॉल कोच पर नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप
शिकायत पर भी नहीं हुई कार्रवाईः महिला का आरोप है कि अपने मैनेजर की इन हरकतों से परेशान होकर उसने इसकी शिकायत भी उच्चाधिकारियों से की थी. तब कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. महिला का यह भी आरोप है कि आते-जाते समय उसे गलत तरीके से छूने का भी मैनेजर प्रयास करता है. बात मानो या दूसरी जॉब तलाश लोमहिला कर्मचारी का आरोप है कि पिछले दिनों उसे अपने कैबिन में बुलाकर मैनेजर ने कॉफी के बहाने साथ बाहर चलने को पूछा और कहा कि क्या उसका विचार बदला या नहीं. उसने आरोप लगाया है कि मना करने पर उसने उसे दूसरी जॉब तलाशने की बात कही. थानाधिकारी का कहना है कि महिला की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. मुकदमे की जांच एसआई कविता यादव को सौंपी गई है.