जयपुर. मंगलवार दोपहर बाद सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट व्हाट्सएप का सर्वर डाउन हो गया. जिसके पास यूजर्स परेशान होते नजर आए हालांकि किस कारण से व्हाट्सएप का सर्वर डाउन हुआ है इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है.
दीपावली के अगले दिन मंगलवार को अचानक दोपहर 1 बजे बाद व्हाट्सएप में कुछ गड़बड़ी देखने को मिली और कुछ समय बाद व्हाट्सएप का सर्वर डाउन हो गया. ऐसे में यूजर्स किसी भी प्रकार का मैसेज भेजने में या रिसीव करने में असमर्थ नजर आ रहे हैं. हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक बयान कंपनी की ओर से सामने नहीं आया है कि आखिर किस कारण व्हाट्सएप का सर्वर डाउन हुआ है.
पढ़ें-WhatsApp Feature : खास लोगों के लिए शुरू हुई जबरदस्त फायदे वाली सदस्यता योजना
कई लोगों ने बताया है कि व्हाट्सएप एंड्रॉइड, आईओएस और वेब प्लेटफॉर्म पर काम नहीं कर रहा हैं. व्हाट्सएप मैसेंजर 530 मिलियन से अधिक यूजर्स के साथ देश को अपना सबसे बड़ा बाजार मानता है.
वॉट्सएप में इन दिनों कई नए फीचर्स को जोड़ा गया है. इतना ही नहीं सोशल नेटवर्किंग साइट ने हाल ही में बताया गया था कि ये प्लेटफॉर्म एक नई सुविधा पर काम कर रहा है, जो किसी बिजनेस करने वाले को कुछ लिंक किए गए उपकरणों पर चैट असाइन करने की अनुमति (Assign a chat to certain linked devices) देगा. प्लेटफॉर्म अब बिजनेस खातों के लिए एक और सुविधा (WhatsApp business accounts feature) शुरू कर रहा है- व्हाट्सऐप प्रीमियम. Wabtiinfo के अनुसार, व्हाट्सऐप प्रीमियम (WhatsApp Premium) केवल एक वैकल्पिक योजना है और कुछ देशों में कुछ बीटा टेस्टर्स (WhatsApp beta testers) के लिए उपलब्ध हो सकता है. WhatsApp New Feature .