जयपुर. प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि का दौर लगातार पिछले कई दिनों से जारी है. इस बीच सर्दी ने अब अपने पैर पसारना शुरू कर दिया हैं. बुधवार के दिन चुरू, रतनगढ़, सरदारशहर, तारानगर, सुजानगढ़ सहित राजगढ़ में हल्की बारिश के साथ ओले भी गिरे. बारिश और ओलावृष्टि के कारण दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. प्रदेश में दिन का औसतन तापमान 24 से 26 डिग्री के बीच में ही बना हुआ था.
वहीं अब दिन के तापमान में 2 डिग्री तक की कमी देखने को मिल रही है. बात करें राजधानी जयपुर की तो बीते दिन बुधवार को यहां सुबह से ही तेज ठंडी हवाएं चलती रहीं. रात के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली. राजधानी में रात का तापमान 18 डिग्री से नीचे आने का नाम नहीं ले रहा था. वहीं अब रात का तापमान भी 16 डिग्री पर आ गया है. प्रदेश के सबसे न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो, प्रदेश का सबसे न्यूनतम तापमान 12.1 डिग्री जैसलमेर में दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़े: स्पेशल रिपोर्ट: रसोई से प्याज गायब, कीमत जान दुकानों से लौट जाते हैं लोग
प्रदेश के इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी...
प्रदेश के मौसम विभाग की माने तो विभाग की ओर से प्रदेश के पूर्वी राजस्थान के अजमेर, जयपुर, उदयपुर, अलवर सहित एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने के आसार भी जताया है. वहीं अगले 24 घंटे जयपुर में भी हल्की बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने राज्य के उत्तरी इलाकों में हल्की से मध्यम कोहरा छाने की संभावना भी जताई है.