चाकसू (जयपुर). जिले के उपखंड क्षेत्र की नवसृजित कोटखावदा पंचायत समिति की कुल 21 ग्राम पंचायतों में से 20 पंचायतों में 143 सरपंच प्रत्याशियों व वार्ड पंचों के चुनावों को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं 21वें बल्लूपुरा ग्राम पंचायत की समस्याएं दूर नहीं होने से किसी भी व्यक्ति ने चुनाव मैदान में भाग नहीं लिया. ऐसे में यहां ग्रामीणों की एकजुटता और पूर्ण बहिस्कार के चलते चुनाव प्रक्रिया नहीं हुई है. इधर, शेष कोटखावदा की 20 ग्राम पंचायतों में जैसे-जैसे सूरज ढ़ल रहा है वैसे-वैसे मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ती जा रही है.
गांव की सरकार चुनने में पुरुषों से ज्यादा महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. कोटखावदा में सवेदनशील 38 बूथों सहित कुल 93 मतदान केंद्रों पर ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पद के लिए शान्तिपूर्ण मतदान हो रहा है. एसीपी चाकसू अर्जुनराम चौधरी ने बताया कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर पुलिस की ओर से माकूल इंतजाम किए गए हैं.
अभी तक सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. वहीं छांदेल पंचायत मतदान केंद्र पर मतदाताओं के हाथों को सैनिटाइज करवाकर व मास्क का प्रयोग करने के बाद ही बूथ पर प्रवेश दिया जा रहा है. हालांकि कोटखावदा मुख्यालय पर कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना की जा रही है. जिसमें मतदाता बिना मास्क के वोट डालने पहुंच रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाईजा रही हैं.
पढ़ें: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए- अशोक सैनी
वहीं बूथ संख्या 39 पर ईवीएम मशीन खराब होने के चलते यहां कुछ समय के लिए मतदान रुक गया है. हालांकि सूचना के बाद पहुंची टेक्निकल टीम ने ईवीएम मशीन को दुरुस्त कर पुनः मतदान सुचारू कराया गया है. निवार्चन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी चाकसू ओमप्रकाश सहारण के अनुसार क्षेत्र में पंचायत राज के शांतिपूर्ण मतदान के लिए 3 एरिया मजिस्टेट व 10 सेक्टर प्रभारी प्रत्येक मतदान केंद्रों पर निगरानी रखने के साथ ही मोबाइल टीम बारी-बारी से कैंप कर रही है. इधर, मतदान समाप्ति के बाद देर शाम को सरपंच प्रत्याशियों व वार्ड पंचों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.