जयपुर. जिले के बस्सी क्षेत्र के कानोता प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त अव्यवस्थाओं के गुस्साए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. पिछले 6 माह से अस्पताल में बिना डॉक्टरों के चल रहा है. ग्रामीणों ने बीजेपी नेता कमलेश शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन कर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर रोष जताया.
ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले 6 माह से डॉक्टर का पद रिक्त चल रहा है. डॉक्टर के नहीं होने से स्थानीय ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मजबूरी में ग्रामीणों को निजी अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ रहे है. पूर्व सरंपच कमलेश शर्मा ने बताया कि जिम्मेदारों को कई बार अवगत कराने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चिकित्सा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.
पढ़ें: राजस्थान : मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना का बढ़ेगा दायरा, CHC और PHC सेंटर होंगे मजबूत
इस संबंध सीएचसी प्रभारी ने विजेंद्र मीणा ने ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद अस्पताल में एक डॉक्टर की नियुक्ति करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन खत्म किया.