शाहपुरा (जयपुर). शहर में शाहपुरा के निकट आंतेला में मेल नर्स को APO करने का मामला गर्माता जा रहा है. APO होने की जानकारी के बाद स्थानीय ग्रामीण मेल नर्स के समर्थन में आ गए और पीएचसी के बाहर धरने पर बैठ गए. ग्रामीणों की मांग है कि मेलनर्स को बहाल किया जाए.
जानकारी के अनुसार आंतेला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत मेल नर्स राकेश मीणा को उपचार में लापरवाही बरतने और वीडियो वायरल करने के मामले में CMHO की ओर से एपीओ कर दिया गया था. इसकी जानकारी मिलने पर मंगलवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और वे मेल नर्स के समर्थन में आ गए.
गुस्साए ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ताला जड़ते हुए मेलनर्स राकेश मीणा को बहाल करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. मौके पर पहुंचे सरपंच जयराम नागर ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे. इस दौरान ग्रामीणों ने CMHO के खिलाफ जमकर नारे लगाए और मेलनर्स के खिलाफ की गई कार्रवाई को अनुचित बताया. उनका कहना था कि मेल नर्स राकेश की सेवाएं बेहतरीन रही है.
पढ़ें- COVID-19 : प्रदेश में 234 नए पॉजिटिव केस, बीते 12 घंटों में 4 की मौत, एक्टिव केस बढ़े
बता दें कि आंतेला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत मेल नर्स राकेश मीणा ने चिकित्सक की अनुपस्थिति में कुछ दिनों पहले एक मरीज के फोड़े का ऑपरेशन किया था और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. मामला उजागर होने के बाद विभाग ने दो सदस्यीय कमेटी का गठन कर जांच करवाई. विभाग ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को राकेश मीणा को APO कर दिया था.