ETV Bharat / state

RPVT 2020 का परीक्षा परिणाम घोषित, मेरिट में पारस और रामनिवास ने लहराया परचम... - bikaner latest news

पशु चिकित्सक प्रवेश परीक्षा RPVT का परिणाम मंगलवार को घोषित हो गया. प्रदेश की एक मात्र राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित परीक्षा का परिणाम कुलपति प्रोफेसर विष्णु शर्मा ने ऑनलाइन जारी किया.

बीकानेर न्यूज, Rajasthan news
प्रवेश परीक्षा RPVT का परिणाम घोषित
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 1:37 PM IST

बीकानेर. वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट 2020 का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया. वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने विश्वविद्यालय वेबसाइट पर परिणाम ऑनलाइन जारी किया. श्रीगंगानगर के पारस बेनीवाल और जोधपुर के रामनिवास ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

इस अवसर पर वेटरनरी कॉलेज के अधिष्ठाता एवं संकाय अध्यक्ष प्रो. आरके सिंह, राजुवास के वित्त नियंत्रक अरविंद बिश्नोई, अनुसंधान निदेशक प्रो. हेमन्त दाधीच, निदेशक क्लिनिक्स प्रो. एपी सिंह एवं प्रो. वीके चौधरी मौजूद रहे. बीवीएससी एण्ड एएच स्नातक के प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु 20 सितंबर 2020 को प्री-वेटरनरी टेस्ट का आयोजन किया गया था. आरपीवीटी के समन्वयक प्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया कि प्रवेश के लिए काऊंसलिंग की तिथि की घोषणा शीघ्र की जाएगी. प्रत्येक अभ्यर्थी को काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करवाना अनिवार्य है.

यह भी पढ़ें. बीकानेर सरस डेयरी के पूर्व चेयरमैन सहित अन्य लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, 40 लाख रुपए के गबन का आरोप

प्रो. दाधीच ने बताया कि श्रीगंगानगर के पारस बेनीवाल और जोधपुर के रामनिवास ने 680 में से 607 बराबर अंक (89.26 प्रतिशत) प्राप्त करके संयुक्त रूप से मेरिट में प्रथम स्थान हासिल किया. मेरिट में नोखा (बीकानेर) के जयप्रकाश बेनीवाल (89.11 प्रतिशत) अंक लेकर द्वितीय स्थान पर और झुंझुनू के जीतेन्द्र कुमार (88.97 प्रतिशत) अंकों से तृतीय स्थान पर रहे. जैसलमेर के पुष्पेन्द्र सिंह (88.67 प्रतिशत) चौथे और बीकानेर की रिषिका (88.38 प्रतिशत) अंकों से मेरिट में पांचवें स्थान पर रही. परीक्षा परिणाम राजुवास की वेबसाइट www.rajuvas.org पर देखा जा सकता है.

बीकानेर. वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट 2020 का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया. वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने विश्वविद्यालय वेबसाइट पर परिणाम ऑनलाइन जारी किया. श्रीगंगानगर के पारस बेनीवाल और जोधपुर के रामनिवास ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

इस अवसर पर वेटरनरी कॉलेज के अधिष्ठाता एवं संकाय अध्यक्ष प्रो. आरके सिंह, राजुवास के वित्त नियंत्रक अरविंद बिश्नोई, अनुसंधान निदेशक प्रो. हेमन्त दाधीच, निदेशक क्लिनिक्स प्रो. एपी सिंह एवं प्रो. वीके चौधरी मौजूद रहे. बीवीएससी एण्ड एएच स्नातक के प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु 20 सितंबर 2020 को प्री-वेटरनरी टेस्ट का आयोजन किया गया था. आरपीवीटी के समन्वयक प्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया कि प्रवेश के लिए काऊंसलिंग की तिथि की घोषणा शीघ्र की जाएगी. प्रत्येक अभ्यर्थी को काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करवाना अनिवार्य है.

यह भी पढ़ें. बीकानेर सरस डेयरी के पूर्व चेयरमैन सहित अन्य लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, 40 लाख रुपए के गबन का आरोप

प्रो. दाधीच ने बताया कि श्रीगंगानगर के पारस बेनीवाल और जोधपुर के रामनिवास ने 680 में से 607 बराबर अंक (89.26 प्रतिशत) प्राप्त करके संयुक्त रूप से मेरिट में प्रथम स्थान हासिल किया. मेरिट में नोखा (बीकानेर) के जयप्रकाश बेनीवाल (89.11 प्रतिशत) अंक लेकर द्वितीय स्थान पर और झुंझुनू के जीतेन्द्र कुमार (88.97 प्रतिशत) अंकों से तृतीय स्थान पर रहे. जैसलमेर के पुष्पेन्द्र सिंह (88.67 प्रतिशत) चौथे और बीकानेर की रिषिका (88.38 प्रतिशत) अंकों से मेरिट में पांचवें स्थान पर रही. परीक्षा परिणाम राजुवास की वेबसाइट www.rajuvas.org पर देखा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.