ETV Bharat / state

विजय दशमी के दिन प्रदेश की कमान संभालेंगे सतीश पूनिया...पदभार ग्रहण समारोह में ये नेता करेंगे शिरकत

author img

By

Published : Oct 7, 2019, 7:47 PM IST

विजय दशमी के दिन भाजपा के नव-नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का पदभार ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है. बताया जा रहा है कि इस समारोह में मोदी सरकार के कई बड़े नेता शिरकत करेंगे.

program of assuming charge of Satish Poonia, सतीश पूनिया के पदभार ग्रहण कार्यक्रम

जयपुर. विजय दशमी के दिन भाजपा के नव-नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का पदभार समारोह आयोजित होगा. कार्यक्रम में केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी सहित कई नामी गिरामी हस्तियां शामिल होंगी. बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक पर्व विजय दशमी पर होने वाले पदभार ग्रहण समारोह को राजनीतिक गलियारों में पूनिया के संगठनात्मक और राजनीतिक कौशल का शक्ति प्रदर्शन भी माना जा रहा है.

सतीश पूनिया का पदभार ग्रहण कार्यक्रम मंगलवार को
ये नेता हो सकते हैं शामिल
समारोह में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी और अर्जुन राम मेघवाल शामिल होंगे. राजस्थान से केंद्रीय पदाधिकारी इसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, ओम प्रकाश माथुर और भूपेंद्र यादव शामिल होंगे. राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री वी. सतीश, प्रदेश प्रभारी अविनाश खन्ना, राजस्थान भाजपा से जुड़े हुए सभी विधायक, सांसद और जन प्रतिनिधियों के साथ-साथ संगठन पदाधिकारियों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है.
12 बजे ग्रहण करेंगे पदभार
पदभार समारोह भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में होगा. सुबह 11 बजे से धार्मिक अनुष्ठान शुरू होगा. 12 बजे के करीब पूनिया पदभार ग्रहण करेंगे. इसके बाद भाजपा मुख्यालय के बाहर एक बड़ी सभा का आयोजन होगा, जिसमें सतीश पूनिया के साथ तमाम दिग्गज नेताओं का संबोधन होगा.

जयपुर. विजय दशमी के दिन भाजपा के नव-नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का पदभार समारोह आयोजित होगा. कार्यक्रम में केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी सहित कई नामी गिरामी हस्तियां शामिल होंगी. बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक पर्व विजय दशमी पर होने वाले पदभार ग्रहण समारोह को राजनीतिक गलियारों में पूनिया के संगठनात्मक और राजनीतिक कौशल का शक्ति प्रदर्शन भी माना जा रहा है.

सतीश पूनिया का पदभार ग्रहण कार्यक्रम मंगलवार को
ये नेता हो सकते हैं शामिल
समारोह में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी और अर्जुन राम मेघवाल शामिल होंगे. राजस्थान से केंद्रीय पदाधिकारी इसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, ओम प्रकाश माथुर और भूपेंद्र यादव शामिल होंगे. राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री वी. सतीश, प्रदेश प्रभारी अविनाश खन्ना, राजस्थान भाजपा से जुड़े हुए सभी विधायक, सांसद और जन प्रतिनिधियों के साथ-साथ संगठन पदाधिकारियों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है.
12 बजे ग्रहण करेंगे पदभार
पदभार समारोह भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में होगा. सुबह 11 बजे से धार्मिक अनुष्ठान शुरू होगा. 12 बजे के करीब पूनिया पदभार ग्रहण करेंगे. इसके बाद भाजपा मुख्यालय के बाहर एक बड़ी सभा का आयोजन होगा, जिसमें सतीश पूनिया के साथ तमाम दिग्गज नेताओं का संबोधन होगा.
Intro:पूनिया के पदभार ग्रहण समारोह में रहेंगे मोदी सरकार के बड़े नेता

केंद्र से जावड़ेकर त्रिवेदी वी सतीश सहित कई प्रमुख नेता होंगे शामिल

राजे,माथुर,यादव सहित सांसद,विधायक, जिला अध्यक्ष और संगठन कार्यकर्ता रहेंगे मौजूद

जयपुर (इंट्रो)
विजयदशमी को होने वाले भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के पदभार समारोह में केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी सहित कई नामी-गिरामी हस्तियां शामिल होगी । बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक पर्व विजयदशमी पर होने वाले पदभार ग्रहण समारोह को राजनीतिक गलियारों में पूनिया के संगठनात्मक व राजनीतिक कौशल का शक्ति प्रदर्शन भी माना जा रहा है।

यह नेता होंगे शामिल-
समारोह में केंद्र से मंत्री प्रकाश जावड़ेकर गजेंद्र सिंह शेखावत कैलाश चौधरी और अर्जुन राम मेघवाल शामिल होंगे। इसी तरह राजस्थान से केंद्रीय पदाधिकारी इसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ओम प्रकाश माथुर और भूपेंद्र यादव शामिल है। राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री वी सतीश,प्रदेश प्रभारी अविनाश खन्ना, राजस्थान के भाजपा से जुड़े हुए सभी विधायक सांसद जनप्रतिनिधि व संगठन पदाधिकारी को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है।

12 बजे ग्रहण करेंगे पदभार-

पदभार समारोह भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में होगा सुबह 11 बजे से धार्मिक अनुष्ठान शुरू कर दिए जाएंगे और 12 बजे के करीब पूनिया पदभार ग्रहण करेंगे। इसके बाद भाजपा मुख्यालय के बाहर एक बड़ी सभा का आयोजन होगा जिसमें सतीश पूनिया के साथ तमाम दिग्गज नेता संबोधित करेंगे।

बाईट- लक्ष्मीकांत भारद्वाज, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा

(Edited vo pkg)


Body:बाईट- लक्ष्मीकांत भारद्वाज, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा

(Edited vo pkg)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.