चौमूं (जयपुर). 1 मई से कोरोना वैक्सीन 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों के लिए सरकार ने नि:शुल्क लगाने का ऐलान किया है. इसके लिए लोग धड़ाधड़ रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं. लेकिन राजधानी के चौमूं कस्बे के वैक्सीनेशन सेंटर पर 18 वर्ष से अधिक के लोगों को व्यक्ति नहीं लगाई जा रही है. वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगाने के लिए पहुंच रही युवाओं को बैरंग लौटना पड़ रहा है.
वहीं दूसरी तरफ वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की भीड़ देखी जा सकती है. वहीं, जिस तरह से कोरोना बढ़ रहा है लेकिन लोग अपनी जिम्मेदारी नहीं समझ रहे हैं. साथ ही वैक्सीनेशन सेंटर पर भी सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं हो रही है.
पढ़ें: विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने विधायक कोष से कोरोना वैक्सीन के लिए दिए 3 करोड़ रुपए
सेंटर पर वैक्सीन लगवाने के लिए आए युवाओं ने कहा की मोबाइल पर वैक्सीन लगाने का समय और स्थान दिया गया है, लेकिन जब सेंटर पर पहुंचे तो वैक्सीन नहीं होने की बात कही गई.
इधर इस पूरे मामले को लेकर चिकित्सा प्रभारी मुखराम देवंदा ने कहा कि अभी हमारे पास 18 वर्ष से अधिक के युवाओं के लिए वैक्सीन की सप्लाई नहीं आई है. इसलिए अभी वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी. साथ ही कहा कि जल्दी ही वैक्सीन की सप्लाई होगी और उसके बाद से वैक्सीनेशन किया जाएगा.