ETV Bharat / state

UPSC IPS 2021 Cadre Allocation list: इन 6 आईपीएस को मिला राजस्थान कैडर - 6 आईपीएस को राजस्थान कैडर

सिविल सेवा परीक्षा 2021 में सफल आईपीएस को कैडर अलॉट कर दिया गया है. कुल 200 में से 6 आईपीएस को राजस्थान कैडर दिया गया है.

UPSC IPS 2021 Cadre Allocation list out, Rajasthan got 6 IPS
UPSC IPS 2021 Cadre Allocation list: इन 6 आईपीएस को मिला राजस्थान कैडर
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 7:03 PM IST

जयपुर. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सिविल सेवा परीक्षा-2021 में सफल 200 आईपीएस को कैडर अलॉट कर सूची जारी कर दी है. इसमें राजस्थान को 6 आईपीएस मिले हैं. सामान्य वर्ग में हरियाणा के पंकज यादव, राजस्थान के विशाल जांगिड़, मध्यप्रदेश के आदित्य आंकड़े और राजस्थान के अजेय सिंह राठौड़, अन्य पिछड़ा वर्ग में हरियाणा की उषा यादव और कर्नाटक के विनय कुमार डीएच को राजस्थान कैडर मिला है. इनमें राजस्थान मूल के केवल 2 अजेय सिंह राठौड़ और विशाल जांगिड़ का नाम है.

वर्तमान में 194 आईपीएस पोस्टेट: राजस्थान में कुल आईपीएस की 222 की कैडर स्ट्रेंथ है. इसमें से 194 आईपीएस पोस्ट हैं. 28 पद खाली चल रहे थे. अब ये संख्या 200 हो गई है. बता दे कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं. आईपीएस की कमी से जूझ रहे राजस्थान को 6 आईपीएस मिलने से इस कमी को पूरा किया जा सकेगा. चुनावी साल में कानून व्यवस्था के लिहाज से भी नए आईपीएस मिलना महत्वपूर्ण है. हालांकि इसकी पोस्टिंग भी ट्रेनिंग बाद ही की जाएगी.

पढ़ें: IPS transfer List: गहलोत सरकार ने किए 75 आईपीएस के तबादले, 19 जिलों के एसपी बदले

इसलिए भी कमी: प्रदेश में पुलिस अफसरों की कमी इसलिए भी है, क्योंकि करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा आईपीएस अफसर दिल्ली डेपुटेशन पर गए हुए हैं. यह वे अफसर हैं जिनको राजस्थान कैडर मिला हुआ है, लेकिन वे प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली गए हुए हैं. जबकि एक दर्जन के करीब आईपीएस अफसर ट्रेनिंग पर हैं. बता दें कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर मौजूदा सरकार पहले से ही विपक्ष के लगातार निशाने पर रही है. नये आईपीएस आने से कमी तो दूर होगी ही, साथ ही जिलों की कमान युवा पुलिस अफसरों के हाथों में होगी.

जयपुर. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सिविल सेवा परीक्षा-2021 में सफल 200 आईपीएस को कैडर अलॉट कर सूची जारी कर दी है. इसमें राजस्थान को 6 आईपीएस मिले हैं. सामान्य वर्ग में हरियाणा के पंकज यादव, राजस्थान के विशाल जांगिड़, मध्यप्रदेश के आदित्य आंकड़े और राजस्थान के अजेय सिंह राठौड़, अन्य पिछड़ा वर्ग में हरियाणा की उषा यादव और कर्नाटक के विनय कुमार डीएच को राजस्थान कैडर मिला है. इनमें राजस्थान मूल के केवल 2 अजेय सिंह राठौड़ और विशाल जांगिड़ का नाम है.

वर्तमान में 194 आईपीएस पोस्टेट: राजस्थान में कुल आईपीएस की 222 की कैडर स्ट्रेंथ है. इसमें से 194 आईपीएस पोस्ट हैं. 28 पद खाली चल रहे थे. अब ये संख्या 200 हो गई है. बता दे कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं. आईपीएस की कमी से जूझ रहे राजस्थान को 6 आईपीएस मिलने से इस कमी को पूरा किया जा सकेगा. चुनावी साल में कानून व्यवस्था के लिहाज से भी नए आईपीएस मिलना महत्वपूर्ण है. हालांकि इसकी पोस्टिंग भी ट्रेनिंग बाद ही की जाएगी.

पढ़ें: IPS transfer List: गहलोत सरकार ने किए 75 आईपीएस के तबादले, 19 जिलों के एसपी बदले

इसलिए भी कमी: प्रदेश में पुलिस अफसरों की कमी इसलिए भी है, क्योंकि करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा आईपीएस अफसर दिल्ली डेपुटेशन पर गए हुए हैं. यह वे अफसर हैं जिनको राजस्थान कैडर मिला हुआ है, लेकिन वे प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली गए हुए हैं. जबकि एक दर्जन के करीब आईपीएस अफसर ट्रेनिंग पर हैं. बता दें कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर मौजूदा सरकार पहले से ही विपक्ष के लगातार निशाने पर रही है. नये आईपीएस आने से कमी तो दूर होगी ही, साथ ही जिलों की कमान युवा पुलिस अफसरों के हाथों में होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.