जयपुर. राजस्थान की एक बेटी का देसी अंदाज इन दिनों विदेशों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है. दौसा जिले के नीमाली गांव की धोली मीणा का परंपरागत अंदाज, इन दिनों भारत के अलावा यूरोप में भी लोगों का ध्यान खींच रहा है. धोली के पति एक IFS अफसर हैं और फिलहाल माल्टा में उनकी पोस्टिंग है. ऐसे में धोली मीणा माल्टा की गलियों से लेकर बाजार और बीच पर परंपरागत वेशभूषा में रील्स और फोटो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उनके एक घूमर के वीडियो पर्फामेंस को न सिर्फ उनके फैन्स ने सराहा, बल्कि राजनेताओं ने भी धोली मीणा की तारीफ की.
फैन्स की फेहरिस्त में राजनेता भी शामिल : धोली मीणा का सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त जलवा है. उनकी रील्स को लाइक करने वाले लोगों की लंबी फेहरिस्त है. पहली मर्तबा उनकी चर्चा तब हुई थी, जब वह बीच पर बिकनी पहने युवतियों के बीच घाघरा-ओढ़नी पहनकर पहुंची थीं. हाल में उनके घूमर डांस को खूब पसंद किया जा रहा है. सभी इस पोस्ट को शेयर कर रहे हैं. इनमें राजनेता भी शामिल हैं.
-
यूरोप दिवाना भारतीय 🇮🇳 संस्कृति का।
— Dholi Meena (@DholiMeena007) June 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Mdina में घूमने गई थी तो इन्होंने साथ में फोटो लेने के लिए request की।
जय जय राजस्थान जय हिन्द जय भारत 🇮🇳। pic.twitter.com/fPuCVAJyOr
">यूरोप दिवाना भारतीय 🇮🇳 संस्कृति का।
— Dholi Meena (@DholiMeena007) June 11, 2023
Mdina में घूमने गई थी तो इन्होंने साथ में फोटो लेने के लिए request की।
जय जय राजस्थान जय हिन्द जय भारत 🇮🇳। pic.twitter.com/fPuCVAJyOrयूरोप दिवाना भारतीय 🇮🇳 संस्कृति का।
— Dholi Meena (@DholiMeena007) June 11, 2023
Mdina में घूमने गई थी तो इन्होंने साथ में फोटो लेने के लिए request की।
जय जय राजस्थान जय हिन्द जय भारत 🇮🇳। pic.twitter.com/fPuCVAJyOr
सांसद-मंत्री ने की तारीफ : केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और राजसमंद सांसद दिया कुमारी ने अपने पेज पर धोली मीणा के वीडियो को पोस्ट करते हुए न सिर्फ बधाई दी, बल्कि सुनहरे कल की कामना भी की. आपको बता दें कि 11 जून को कांग्रेस नेता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर धोली मीणा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक तस्वीर भी साझा की थी, जिसमें वह स्वर्गीय राजेश पायलट को श्रद्धांजलि देते हुए नजर आ रही हैं. इस दौरान धोली कहती हैं कि राजेश पायलट की ओर से सामाजिक उत्थान की दिशा में किए गए कामों को हमेशा याद किया जाएगा.
-
राजस्थान की गौरवशाली संस्कृति को प्रदर्शित करते घूमर नृत्य को यूरोप माल्टा में अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव के दौरान देखना गौरवान्वित करने वाला क्षण है।
— Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) June 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
दौसा की बेटी, धोली मीणा द्वारा इसको प्रस्तुत करने पर ढ़ेरों बधाई एवं शुभकामनाएं। हमारी असली विरासत हमारी संस्कृति ही है। https://t.co/h0rvewbumD
">राजस्थान की गौरवशाली संस्कृति को प्रदर्शित करते घूमर नृत्य को यूरोप माल्टा में अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव के दौरान देखना गौरवान्वित करने वाला क्षण है।
— Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) June 10, 2023
दौसा की बेटी, धोली मीणा द्वारा इसको प्रस्तुत करने पर ढ़ेरों बधाई एवं शुभकामनाएं। हमारी असली विरासत हमारी संस्कृति ही है। https://t.co/h0rvewbumDराजस्थान की गौरवशाली संस्कृति को प्रदर्शित करते घूमर नृत्य को यूरोप माल्टा में अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव के दौरान देखना गौरवान्वित करने वाला क्षण है।
— Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) June 10, 2023
दौसा की बेटी, धोली मीणा द्वारा इसको प्रस्तुत करने पर ढ़ेरों बधाई एवं शुभकामनाएं। हमारी असली विरासत हमारी संस्कृति ही है। https://t.co/h0rvewbumD
50 देशों के प्रतिनिधियों को दिखाया घूमर : राजस्थान के प्रसिद्ध लोक नृत्य घूमर के जलवे देसी बहू धोली मीणा ने विदेशी जमीन पर जमकर बिखेरे. हाल ही में माल्टा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव के दौरान उनकी प्रस्तुति का हर कोई कायल हो गया. इस दौरान उन्होंने दुनियाभर से आए 50 देशों के प्रतिनिधियों के सामने मंच पर डांस किया, जिसकी हर कोई तारीफ करता हुआ नजर आया. धोली मीणा के घूमर डांस के वीडियो को अब तक 1 लाख 15 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. इस कार्यक्रम के दौरान वे राजस्थानी बोलियों में से एक ढूंढाड़ी में संवाद करते हुए भारतीय खाद्य पदार्थों की स्टॉल्स पर दाल-बाटी और चूरमा का जायका लेते हुए भी नजर आईं.
-
अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव के दोरान घूमर के साथ साथ परदेशियों को दाल, बाटी एवं चूरमा भी अपने हाथों से बनाकर खिलाया.
— Dholi Meena (@DholiMeena007) June 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
25 देशों के खाने कि प्रदर्शनी लगी थी सबको हमारा खाना पसंद आया. pic.twitter.com/zy5sEKoNHg
">अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव के दोरान घूमर के साथ साथ परदेशियों को दाल, बाटी एवं चूरमा भी अपने हाथों से बनाकर खिलाया.
— Dholi Meena (@DholiMeena007) June 10, 2023
25 देशों के खाने कि प्रदर्शनी लगी थी सबको हमारा खाना पसंद आया. pic.twitter.com/zy5sEKoNHgअंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव के दोरान घूमर के साथ साथ परदेशियों को दाल, बाटी एवं चूरमा भी अपने हाथों से बनाकर खिलाया.
— Dholi Meena (@DholiMeena007) June 10, 2023
25 देशों के खाने कि प्रदर्शनी लगी थी सबको हमारा खाना पसंद आया. pic.twitter.com/zy5sEKoNHg