जयपुर. हाल ही में बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सांसद उदित राज मंगलवार को जयपुर दौरे पर रहे. इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए उदित राज ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उदित राज ने पुलवामा हमले के लिए इंटेलिजेंस एजेंसियों को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि इंटेलिजेंस फेलियर की वजह से देश के 42 जवान शहीद हुए.
पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हमले के बाद हुई एयर स्ट्राइक को लेकर देश भर में नेताओं की ओर से बयानबाजी होती रही है. लेकिन बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए उदित राज ने पुलवामा हमले के लिए इंटेलिजेंस एजेंसियों को जिम्मेदार बताया है. उदित राज ने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि बीजेपी मुद्दों की बात नहीं कर रही है. बीजेपी नेता कहते हैं कि देश मोदी के हाथों में सुरक्षित है. जबकि मोदी सरकार के कार्यकाल में हजारों सैनिक शहीद हुए.
उदित राज ने कहा कि पुलवामा हमले में 42 जवान शहीद हुए हैं. जबकि इंटेलिजेंस एंजेसियों को हमले का 6 दिन पहले से पता था. इसलिए जवानों को एयर लिफ्ट करने की इजाजत मांगी गई थी. लेकिन सरकार ने मंजूरी नहीं दी. वहीं इंटेलिजेंस एजेंसियां यह पता नहीं लगा पाई की देश में 350 किलो आरडीएक्स के साथ आतंकी घूम रहे हैं. साथ ही किस रास्ते से आरडीएक्स देश में आया. इसका भी पता नहीं लगा.
उदित राज ने कहा मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार के राज में देश असुरक्षित है. वहीं उदित राज ने कहा कि सबरीमाला मामले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अदालत को लेकर बयान देते हैं. वहीं मुस्लिम महिलाओं की हिमायत करते दिखाई देते हैं. ऐसे में महिलाओं को लेकर बीजेपी अलग-अलग तरह के विचार रखती है.