ETV Bharat / state

जयपुर शहर में 2 नगर निगम की तर्ज पर शहर भाजपा की भी बन सकती है 2 इकाई

नगर निगम में वार्डों के पुनः सीमांकन कर दो नगर निगम बनाने के फैसले का जहां बीजेपी ने एक तरफ विरोध किया. वहीं, अब दूसरी तरफ खुद बीजेपी दो नगर निगम को ध्यान में रखते हुए जयपुर शहर भाजपा इकाई को भी दो भागों में बांटने की तैयारी में है.

जयपुर शहर में बीजेपी की बन सकती है दो इकाई, BJP can have two units in Jaipur city
दो नगर निगम की तर्ज पर भाजपा की भी बन सकती है दो इकाई
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 8:48 PM IST

जयपुर. नगर निगम में वार्डों के पुनः सीमांकन कर दो नगर निगम बनाने के सरकार के फैसले का बीजेपी ने विरोध किया. लेकिन अब बीजेपी दो नगर निगम को ध्यान में रखते हुए जयपुर शहर भाजपा इकाई को भी दो भागों में बांटने की तैयारी में है. जयपुर शहर भाजपा नेताओं की मांग पर पार्टी के भीतर इसकी कवायद शुरू कर दी गई है.

दो नगर निगम की तर्ज पर भाजपा की भी बन सकती है दो इकाई

ऐसे तो जयपुर जिले की हो जाएंगी 4 इकाइयां

भाजपा संगठनात्मक ढांचे के तहत अभी जयपुर जिले को 3 इकाइयों में विभक्त किया गया है. जिसमें जयपुर शहर और जयपुर देहात उत्तर और दक्षिण शामिल है. हालांकि, कुछ महीने पहले तक केवल जयपुर जिले की 2 ही ईकाई थी. जिसमें जयपुर शहर और देहात शामिल था.

लेकिन देहात इकाई को पहले दो भागों में बांटा गया और अब जयपुर शहर इकाई को भी दो भागों में बांट कर एक और संगठनात्मक जिला तैयार करने की तैयारी है. पार्टी के भीतर चल रहे संगठनात्मक चुनाव के दौरान शहर से जुड़े कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने यह मांग पार्टी के समक्ष रखी थी, जिस पर चिंतन मनन जारी है.

पढ़ें- शस्त्र अधिनियम में संशोधन पर बोले सतीश पूनिया, कहा- केंद्र ने व्यवहारिक रूप से आकलन कर ही लिया होगा निर्णय

खुद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया विकेंद्रीकरण को सही मानते हैं उसका लाभ होने की बात भी कहते हैं. उनके अनुसार संगठनात्मक रूप से जयपुर शहर बड़ा जिला है अगर इसे दो भागों में विभक्त कर दो प्रमुख लोगों की जिम्मेदारी मिलती है तो उसका फायदा ही होगा. हालांकि, उनके अनुसार पार्टी के भीतर इसका आकलन चल रहा है.

जयपुर शहर में तो भाजपा को मिलेगी सफलता-पूनिया

सतीश पूनिया जयपुर में 2 नगर निगम बनाने के निर्णय के पीछे सरकार की नीयत में खोट तो बताते है लेकिन उन्हें विकेंद्रीकरण का फायदा भी नजर आता है. उनके अनुसार सरकार ने पुर्नसीमांकन गलत नियत से किया है. लेकिन भाजपा के माहौल और कार्यकर्ताओं के मिजाज के आधार पर बीजेपी की जयपुर शहर में नगर निगम चुनाव में जीत तय है.

फिलहाल, जयपुर शहर में 2 नगर निगम के लिए नोटिफिकेशन तो निकल गया. लेकिन भाजपा में जयपुर शहर पार्टी इकाई को दो भागों में बांट कर नई इकाई बनाए का काम अभी बैठकों और चर्चाओं तक ही सीमित है. लेकिन पूनिया का बयान इसमें जल्द ही तेजी की ओर इशारा कर रहा है.

जयपुर. नगर निगम में वार्डों के पुनः सीमांकन कर दो नगर निगम बनाने के सरकार के फैसले का बीजेपी ने विरोध किया. लेकिन अब बीजेपी दो नगर निगम को ध्यान में रखते हुए जयपुर शहर भाजपा इकाई को भी दो भागों में बांटने की तैयारी में है. जयपुर शहर भाजपा नेताओं की मांग पर पार्टी के भीतर इसकी कवायद शुरू कर दी गई है.

दो नगर निगम की तर्ज पर भाजपा की भी बन सकती है दो इकाई

ऐसे तो जयपुर जिले की हो जाएंगी 4 इकाइयां

भाजपा संगठनात्मक ढांचे के तहत अभी जयपुर जिले को 3 इकाइयों में विभक्त किया गया है. जिसमें जयपुर शहर और जयपुर देहात उत्तर और दक्षिण शामिल है. हालांकि, कुछ महीने पहले तक केवल जयपुर जिले की 2 ही ईकाई थी. जिसमें जयपुर शहर और देहात शामिल था.

लेकिन देहात इकाई को पहले दो भागों में बांटा गया और अब जयपुर शहर इकाई को भी दो भागों में बांट कर एक और संगठनात्मक जिला तैयार करने की तैयारी है. पार्टी के भीतर चल रहे संगठनात्मक चुनाव के दौरान शहर से जुड़े कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने यह मांग पार्टी के समक्ष रखी थी, जिस पर चिंतन मनन जारी है.

पढ़ें- शस्त्र अधिनियम में संशोधन पर बोले सतीश पूनिया, कहा- केंद्र ने व्यवहारिक रूप से आकलन कर ही लिया होगा निर्णय

खुद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया विकेंद्रीकरण को सही मानते हैं उसका लाभ होने की बात भी कहते हैं. उनके अनुसार संगठनात्मक रूप से जयपुर शहर बड़ा जिला है अगर इसे दो भागों में विभक्त कर दो प्रमुख लोगों की जिम्मेदारी मिलती है तो उसका फायदा ही होगा. हालांकि, उनके अनुसार पार्टी के भीतर इसका आकलन चल रहा है.

जयपुर शहर में तो भाजपा को मिलेगी सफलता-पूनिया

सतीश पूनिया जयपुर में 2 नगर निगम बनाने के निर्णय के पीछे सरकार की नीयत में खोट तो बताते है लेकिन उन्हें विकेंद्रीकरण का फायदा भी नजर आता है. उनके अनुसार सरकार ने पुर्नसीमांकन गलत नियत से किया है. लेकिन भाजपा के माहौल और कार्यकर्ताओं के मिजाज के आधार पर बीजेपी की जयपुर शहर में नगर निगम चुनाव में जीत तय है.

फिलहाल, जयपुर शहर में 2 नगर निगम के लिए नोटिफिकेशन तो निकल गया. लेकिन भाजपा में जयपुर शहर पार्टी इकाई को दो भागों में बांट कर नई इकाई बनाए का काम अभी बैठकों और चर्चाओं तक ही सीमित है. लेकिन पूनिया का बयान इसमें जल्द ही तेजी की ओर इशारा कर रहा है.

Intro:Special report
जयपुर शहर में 2 नगर निगम की तर्ज पर शहर भाजपा की भी बन सकती है 2 इकाई

पार्टी के भीतर उठी माँग तो बोले पूनिया, कहा- विकेंद्रीकरण का होगा लाभ,कर रहे आंकलन

अभी संगठनात्मक रूप से जयपुर जिला है 3 इकाइयों के रूप में विभक्त

जयपुर (इंट्रो)
जयपुर नगर निगम में वार्डों के पुनः सीमांकन कर दो नगर निगम बनाने के सरकार के फैसले का भारतीय जनता पार्टी ने विरोध किया लेकिन अब भाजपा जयपुर में बने दो नगर निगम को ध्यान में रखते हुए ही जयपुर शहर भाजपा इकाई को भी दो भागों में विभक्त करने की तैयारी में है। जयपुर शहर भाजपा नेताओं की मांग पर पार्टी के भीतर इसकी में कवायद शुरू कर दी गई है।

ऐसे तो जयपुर जिले की हो जाएंगी 4 इकाइयां-

भाजपा संगठनात्मक ढांचे के तहत अभी जयपुर जिले को 3 इकाइयों में विभक्त किया गया है जिसमें जयपुर शहर और जयपुर देहात उत्तर व दक्षिण शामिल है। हालांकि कुछ माह पहले तक केवल जयपुर जिले की 2 ही ईकाई थी जिसमें जयपुर शहर और देहात शामिल था। लेकिन देहात इकाई को पहले दो भागों में विभक्त किया गया और अब जयपुर शहर इकाई को भी दो भागों में विभक्त कर एक और संगठनात्मक जिला तैयार करने की तैयारी है। पार्टी के भीतर चल रहे संगठनात्मक चुनाव के दौरान शहर से जुड़े कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने यह मांग पार्टी के समक्ष रखी थी जिस पर चिंतन मनन जारी है। खुद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया विकेंद्रीकरण को सही मानते हैं उसका लाभ होने के बाद भी कहते हैं उनके अनुसार संगठनात्मक रूप से जयपुर शहर बड़ा जिला है यदि इसे दो भागों में विभक्त कर दो प्रमुख लोगों की जिम्मेदारी मिलती है तो उसका फायदा ही होगा हालांकि उनके अनुसार पार्टी के भीतर इसका आकलन चल रहा है।

जयपुर शहर में तो भाजपा को मिलेगी सफलता-पूनिया

सतीश पूनिया जयपुर में 2 नगर निगम बनाने के निर्णय के पीछे सरकार की नीयत में खोट तो बताते है लेकिन पूनिया को विकेंद्रीकरण का फायदा भी नजर आता है। उनके अनुसार सरकार ने पुर्नसीमांकन गलत नियत से किया है लेकिन भाजपा के माहौल और कार्यकर्ताओं के मिजाज के आधार निगम चुनाव में तो जयपुर शहर में भाजपा की जीत तय है।

फिलहाल जयपुर शहर में 2 नगर निगम के लिए नोटिफिकेशन तो निकल गया लेकिन भाजपा में जयपुर शहर पार्टी इकाई को दो भागों में विभक्त कर नई इकाई बनाए का काम अभी बैठकों और चर्चाओं तक ही सीमित है लेकिन पूनिया का बयान इसमें जल्द ही तेजी की ओर इशारा कर रहा है।

बाईट- सतीश पूनिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
(Edited vo pkg)

Body:बाईट- सतीश पूनिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
(Edited vo pkg)Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.