चाकसू (जयपुर). शिवदासपुरा थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में दो चोरों को गिरफ्तार किया. पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण योगेश दाधीच ने वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने और ऐसे अपराधियों की धरपकड़ के लिए निर्देश दिए थे. इस पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अवनीश कुमार और सहायक पुलिस आयुक्त चाकसू अर्जुनाराम चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने एक टीम गठित कर बाइक चोरों की धरपकड़ की.
शिवदासपुरा एसएचओ इन्द्रराज मरोडिया ने बताया कि पुलिस टीम में एएसआई उदयवीर सिंह, कानि सीताराम और कानि प्रधान कुमार के मुखबिर की सूचना पर थाना शिवदासपुरा मुकदमा नम्बर 551/19 धारा- 379 आईपीसी चोरी मोटर साइकिल मामले में आरोपी देवाराम भोपा, बाबूलाल भोपा निवासी ने नटलालपुरा को गिरफ्तार किया.
पढ़ेः IAS बीबी मोहंती दुष्कर्म प्रकरण: कोर्ट ने पीड़िता के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट
आरोपियों ने भांकरोटा थाना इलाके से एक बाइक चुराई थी. जिसको लेकर की गई कार्रवाई में मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की गई बाइक भी बरामद कर ली है. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है. आरोपियों से अन्य वारदातों का खुलासा होने की भी उम्मीद है.